बाल को स्ट्रॉन्ग और खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो बाल धोते समय कुछ गलतियों को करने से बचें।
हमारी छोटी-छोटी गलतियां हमारे बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
बालों को धोते समय कभी भी बालों को तेजी से न रगड़ें। हमेशा नॉर्मल टेम्परेचर के पानी से बाल धोएं।
बालों से पानी निकालने के लिए कई लोग उन्हें तेजी से रगड़ते हैं। ऐसा करना बहुत गलत होता है।
आप बालों को सुखाने के लिए गीले बालों को एक तौलिये से धीरे से थपथपाएं। न की उन्हें रगड़ें।
बिजी शेड्यूल के चलते लोग बालों को जल्दी सुखाने के लिए ड्रायर यूज करते हैं। इससे बालों को नुकसान होता है।
बाल धोने के बाद बाल में नमी बनाएं रखने के लिए कंडीशनर या सीरम का इस्तेमाल करें।
बाल धोने के बाद बाल में नमी बनाएं रखने के लिए कंडीशनर या सीरम का इस्तेमाल करें।
हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लिंग आयरन करने से पहले बालों पर हीट प्रोटेक्टिंग सीरम लगाएं।