कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आम चुनाव के नतीजों के 15 दिन बाद पहली बार शुक्रवार (सात जून, 2019) को केरल पहुंचे। वह तीन दिनों के दौरे पर हैं और इस दौरान वह अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में रहेंगे। दोपहर को कांग्रेस चीफ ने चुनाव में 4.31 लाख वोटों के अंतर से जिताने के लिए कुछ वोटर्स को शुक्रिया अदा किया, जबकि मल्लापुरम जिले में शाम को एक जगह चाय पीने के ठहरे। उनके साथ तब कुछ सूबे और स्थानीय कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने राहुल के साथ चाय की चुस्कियों और स्नैक्स का लुत्फ उठाया।

‘पीटीआई-भाषा’ के मुताबिक, राहुल दोपहर दो बजे के आसपास कोझिकोड हवाई अड्डा पहुंचे। गांधी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर हजारों पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे। पार्टी प्रमुख ने रमेश चेन्निथला और पी के कुन्हलिकुट्टी समेत यूडीएफ के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की।

देखें, कैसे लिया राहुल ने चाय और स्नैक्स का आनंदः

इस निर्वाचन क्षेत्र में उनका कम से कम 15 सार्वजिनक अभिनंदन समारोहों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। इस इलाके के तहत वायनाड, मलप्पुरम और कोझिकोड़ जिले आते हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि कांग्रेस चीफ का पहला कार्यक्रम शुक्रवार शाम मलप्पुरम जिले के कलिकावू में हो सकता है। वह आम चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

‘राहुल का दौरा बढ़ाएगा हमारा मनोबल’: वायनाड के एक सीनियर कांग्रेसी नेता ने बताया कि राहुल की दौरे से पार्टी कार्यकताओं का विधानसभा चुनाव के लिए मनोबल बढ़ेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वांडूर के विधायक एपी अनिल कुमार आगे बोले, “वह नीलांबूर और इरनाड में रोडशो में हिस्सा लेंगे।” गांधी का कालपेट्टा, कंबलकाडू, पनामराम, मनानथावड़ी, पुलपल्ली और सुल्तान बाथेरी में भी अभिनंदन होगा और वह कोझिकोड में रोडशो में हिस्सा लेंगे, जबकि नौ जून को उन्हें दिल्ली लौटना है।

उन्होंने दौरे के बारे में दिन में ट्वीट किया। लिखा, “आज दोपहर से रविवार तक मैं नागरिकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए केरल के वायनाड में रहूंगा। यह एक व्यस्त कार्यक्रम होगा और तीन दिन में 15 अभिनंदन कार्यक्रमों की योजना है।” हालांकि, राहुल चुनाव में दूसरी सीट अमेठी (यूपी) से हार गए थे, जो कि लंबे समय से उनका गढ़ मानी जाती है। वहां उन्हें बीजेपी की स्मृति ईरानी ने मात दी है।