Donald Trump Tariff Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर बयान दे रहे हैं। भारत के रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप भड़के हुए हैं और उन्होंने ऐलान किया था कि भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इसको लेकर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। दूसरी ओर सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बड़ा बयान दिया और कहा कि ट्रंप को ज्यादा सीरियस लेने की आवशअयकता कतई नहीं है।
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा है कि वह जितना ज़्यादा आवेगपूर्ण बयान देंगे, हमें उन्हें उतना ही कम गंभीरता से लेना चाहिए। हमें अपने रुख पर अड़े रहना चाहिए और संयमित व शांत बातचीत करनी चाहिए।
‘हमें हमारे आर्थिक हितों..’
कार्ति चिदंबरम ने कहा कि भले ही यह लंबी खिंचे, हमें किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए, जो हमारे आर्थिक और सुरक्षा हित में हो। इसके अलावा रेपो रेट को 5.5% पर बरकरार रहने को लेकर कहा कि ब्याज दरें कम होनी चाहिए। मध्यम और छोटे व्यवसायों को उच्च ब्याज दरों के कारण नुकसान होता है। RBI को इस पर गौर करना चाहिए।
जब डोनाल्ड ट्रंप से किया गया अमेरिका – रूस व्यापार को लेकर सवाल
राहुल गांधी ने बोला केंद्र सरकार पर हमला
दूसरी ओर ट्रंप के बयानों में भारत सरकार की चुप्पी का दावा करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत कृपया समझिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति ट्रंप की बार-बार की धमकियों के बावजूद उनके सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं, इसकी वजह है। अडानी मामले में चल रही अमेरिकी जाँच। एक धमकी मोदी, ‘AA’ और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों को उजागर करेगी। मोदी के हाथ बंधे हुए हैं।”
भारत रूस से कितना तेल खरीदता है? पढ़ें पूरी खबर
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा था कि अमेरिका खुद रूस के साथ कई फर्टिलाइजर्स का आय़ात जारी रखे हुए हैं। वहीं जब ट्रंप से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं है।
टैरिफ पर अमेरिका से ‘रार’ के बीच रूस क्यों पहुंंचे अजित डोभाल?
‘मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता…’ जब डोनाल्ड ट्रंप से किया गया अमेरिका – रूस व्यापार को लेकर सवाल