Nagpur South Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज यानी कि 23 नवंबर, 2024 का दिन बेहद अहम रहा, क्योंकि आज 20 नवंबर को हुई वोटिंग की सुबह 8 बजे से गिनती शुरू हुई। राज्य की अहम सीटों में से एक नागपुर दक्षिण की सीट भाजपा के लिए काफी अहम रही। वजह है कि इसे RSS का गढ़ कहा जाता है। ऐसे में यहां से चुनावी मैदान में बीजेपी के मोहन गोपालराव और कांग्रेस के गिरीश कृष्णराव पांडव चुनावी मैदान में थे। ऐसे में अब स्थिति साफ हो गई है और बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है। मोहन गोपालराव ने 15658 वोटों से जीत दर्ज की है।

नागपुर साउथ विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। यह नागपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाली 6 विधानसभा सीटों में से एक है,जिसकी निर्वाचन संख्या 53 है। 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में यह देखना होगा कि इस बार कांग्रेस बीजेपी को टक्कर दे पाती है या नहीं।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

नागपुर साउथ विधानसभा सीट पर कौन-कौन हैं प्रत्याशी

नागपुर साउथ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कोई बदलाव नहीं किया है और अपने सीटिंग विधायक यानी मोहन गोपालराव माते को टिकट दिया है। कांग्रेस की बात करें तो उसने भी इस सीट पर पिछली बार हारने वाले प्रत्याश गिरीश कृष्णराव पांडव को प्रत्याशी बनाया है। बात वंचित बहुजन अघाड़ी की करें तो उसने इस सीट पर सत्याभामा रमेश लोखंडे को प्रत्याशी बनाया है। अब यह देखना होगा कि इस बार क्या कांग्रेस यहां बीजेपी को टक्कर दे पाते हैं या नहीं।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPमोहन गोपालराव माते117526 वोट
INCगिरीश कृष्णराव पांडव101868 वोट
VBA सत्याभामा रमेश लोखंडे1890 वोट

2019 के नागपुर साउथ विधानसभा चुनाव के नतीजे

2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो नागपुर साउथ सीट से बीजेपी की जीत हुई थी। बीजेपी प्रत्याशी मोहन गोपालराव माते को 84339 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर गिरीश कृष्णराव पांडव को 80326 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी शंकर पुंडलिक थूल तीसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 5668 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीमोहन गोपालराव माते84339 जीते
कांग्रेसगिरीश कृष्णराव पांडव80326 हारे
BSPशंकर पुंडलिक थूल5668 हारे

2014 विधानसभा चुनाव के दौरान नागपुर साउथ सीट पर क्या था नतीजा

2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो नागपुर साउथ सीट से यहां 2014 में भी बीजेपी की जीत हुई थी। बीजेपी प्रत्याशी कोहले सुधाकर विट्ठलराव को 81224 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सतीश चतुर्वेदी रहे थे। उन्हें 38010 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी सत्याभामा रमेश लोखंडे रही थीं, उन्हें 23156 वोट मिले थे।