जेएनयू के स्टूडेंट उमर खालिद ने अपने साथी के साथ नॉर्थ वसंत कुंज थाना में मंगलवार देर रात खुद को सरेंडर किया। गौरतलब है कि उमर और उनके साथी अनिबार्न भट्टाचार्य पर अफजल गुरु के समर्थन और देश के विरोध में नारे लगाने को लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज है। ये छात्र कैंपस के पास निकले, जिसके बाद पुलिस उन्‍हें वसंत विहार थाने ले गई।

बता दें कि आरोपियों के सरेंडर करने के पीछे हाई कोर्ट उमर और अनिबार्न को निर्देश दिया था, लिहाजा आज इस मामले की सुनवाई होगी। कोर्ट ने फिलहाल इन दोनों को गिरफ्तारी से राहत देने से इंकार कर दिया और कहा कि इनकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है। हाईकोर्ट ने खालिद और अनिर्बान के वकीलों से कहा, आपको सरेंडर करना होगा, आप जगह, वक्त बताएं जहां पुलिस आपको गिरफ्तार करे।’ जो जगह बताई गई उस पर पुलिस ने आपत्ति जताई।

दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों को बुधवार को पुलिस के सामने समर्पण करने के लिए कहा था। आरोपी आशुतोष ने भी दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर किया है। वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है।