Jharkhand Election Results 2019: Jharkhand Election Results 2019: झारखंड चुनाव परिणाम के ताजा रुझानों से साफ हो चला है कि जेएमएम के हेमंत सोरेन राज्य के अगले सीएम बनने जा रहे हैं। इससे पहले भी हेमंत जुलाई 2013 से दिसंबर 2014 तक राज्य के पांचवें मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। अपने 16 महीने के कार्यकाल के दौरान हेमंत लोकप्रिय हुए थे लेकिन मोदी लहर में उनकी सत्ता उखड़ गई थी। शायद यही वजह है कि जब एग्जिट पोल सर्वे में लोगों से पसंदीदा सीएम के रूप में पूछा गया तो हेमंत सोरन नंबर वन पसंद बनकर उभरे।

हेमंत ने इस बार कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और ताजा रुझानों के मुताबिक उनका गठबंधन बहुमत के आंकड़े से पार कर चुका है। हेमंत सोरेन ने न केवल सियासी गठजोड़ किया बल्कि आदिवासी इलाकों पर विशेष फोकस किया। भाजपा के बड़े नेता (राजनाथ सिंह, अमित शाह, नरेंद्र मोदी, इत्यादि) राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में राष्ट्रीय मुद्दों मसलन- धारा 370, राम मंदिर, पर जोर दे रहे थे वहीं हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता की नब्ज को समझा और प्रदेश के मुद्दों को सफलता पूर्वक उठाया।

चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत सोरेन ने लगभग हर सभा में कहा कि स्थानीय नीति में गड़बड़ी आते ही बदलेंगे, विस्थापितों को उनका हक व अधिकार दिलायेंगे। सोरेन ने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो पलामू नयी उप राजधानी बनेगी। हेमंत सोरेन पेशे से इंजीनियर हैं लेकिन उन्होंने कभी इंजीनियरिंग नहीं की बल्कि सोशल इंजीनियरिंग का रास्ता अपनाया और सियासत के रास्ते झारखंड की सत्ता पर काबिज हुए।

Election Commission of India Jharkhand Election Results 2019

बड़े-बड़े सियासी दिग्गजों से टक्कर लेने वाले हेमंत सोरेन ने साल 2003 में छात्र मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में राजनीति में एंट्री मारी। फिर वो विधायक, सांसद, मंत्री, उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री बने। पिता, शिबू सोरेन से हेमंत सोरेन को राजनीति विरासत में मिली। शायद यही वजह है कि उन्होंने कम समय में ही सत्ता के गलियारों में एक अलग और नई पहचान बनाई है। 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ के नेमरा गांव में जन्मे हेमंत सोरेन की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। बाद में बोकारो और पटना में स्कूलिंग हुई। यह कम ही लोगों को पता है कि हेमंत सोरेन एक इंजीनियर हैं उन्होंने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की है।

Jharkhand Election Results 2019 LIVE Updates

हेमंत चित्रकारी और फोटोग्राफी के खासे शौकीन हैं। उनकी पत्‍नी कल्‍पना सोरेन उन्‍हें राजनीतिक संबल देती हैं। कल्पना स्कूल चलाती हैं। हेमंत सोरेन इससे पहले 16 महीने के लिए झारखंड की कमान संभाल चुके हैं। इस दौरान खेल और खिलाड़ियों का विकास, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, दाल-भात योजना, 10 रुपए में लुंगी-साड़ी योजना, छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल योजना समेत अन्य योजनाओं के जरिए जनता के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं।

Check all the updates on Jharkhand election results 2019 here. We bring you all the latest reports from the eci website.