उत्तरप्रदेश के बलरामपुर की एक सभा में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर मुसलमानों के एनकाउंटर करने का आरोप लगाया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख के इस बयान पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि ओवैसी एनकाउंटर में भी आरक्षण चाहते हैं। साथ ही अजय आलोक ने कहा कि 20 करोड़ हिन्दुओं की बात करने वाली पार्टी यह बात कर रही है।

दरअसल उत्तरप्रदेश के बलरामपुर में आयोजित एक सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब से उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है यहां 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हो चुके हैं। इन एनकाउंटर में मारे गए लोगों में करीब 37 फीसदी मुसलमान हैं। साथ ही ओवैसी ने कहा कि आखिर मुसलमानों पर जुल्म क्यों हो रहा है। यूपी सरकार जिस तरह से काम कर रही है उसे देखने के बाद लगता है कि उत्तरप्रदेश में संविधान का राज नहीं है। यहां पर हर दिन संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 

ओवैसी के इसी बयान पर चर्चा के दौरान एक टीवी चैनल पर जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि ये एनकाउंटर में भी आरक्षण चाह रहे हैं। ओवैसी साहब खुद वकील रहे हैं वो यह जानते हैं कि हर एनकाउंटर की न्यायिक जांच होती है। अगर कोई एनकाउंटर फर्जी पाया जाता है तो पुलिसवाले की नौकरी तक जा सकती है। आज तक बिहार और उत्तरप्रदेश में जो भी एनकाउंटर हुए उसमें कोई भी फर्जी साबित नहीं हुआ है तो क्या उसपर सवाल खड़े करना न्यायालय की अवहेलना नहीं है। आगे जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि वो पार्टी आज यह बात कह रही है जो कहती है कि 15 मिनट के लिए 20 करोड़ हिन्दुओं को छोड़ दो तो बताते हैं कि क्या हो जाएगा।

एनकाउंटर वाले बयान को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने भी असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा। मोहसिन रजा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को लोगों को यह भी बताना चाहिए कि अपराधियों में इतनी अधिक हिस्सेदारी क्यों है। ओवैसी को हर किसी को यह भी समझाना चाहिए कि वो अपराधी ना बन कर बैरिस्‍टर बनें । साथ ही उन्होंने कहा कि ओवैसी देश बांटने वाली बात कर रहे हैं।

उत्तरप्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी ओवैसी के बयान की आलोचना की। बृजेश पाठक ने कहा कि किसी पर भी आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच जरुर करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ओवैसी हमेशा ही नफ़रत की राजनीति करते हैं।