जद(यू) सांसद के.सी. त्यागी ने गुरुवार को योग गुरु बाबा रामदेव को ‘दबंग’ बताया और सरकार से उनकी पंतजलि फार्मा कंपनी पर कार्रवाई करने के लिए कहा। त्यागी ने आरोप लगाया कि रामदेव द्वारा प्रमोटेड कंपनी संबंधित विभाग से इजाजत लिए बिना नूडल्स और पास्ता जैसे प्रॉडक्ट्स बेच रही है। राज्यसभा में यह मुद्दा उठाते हुए त्यागी ने कहा कि रामदेव अपनी बातों से ऐसा जताते हैं कि सरकार उनकी मुट्ठी में है और वह जो चाहे कर सकते हैं। त्यागी ने यह भी पूछा कि मैगी की बिक्री पर से बैन हटाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार ने सु्प्रीम कोर्ट में अपील क्यों नहीं की।
इन दोनों को ‘दबंग’ बताते हुए त्यागी ने कहा कि एफएसएसएआई द्वारा उनके उत्पादों में गड़बड़ी पाए जाने के बावजूद दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। त्यागी ने आरोप लगाया कि पतंजलि एफएसएसएआई से अनुमति लिए बिना नूडल्स और पास्ता बेच रही है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ऐसा जताते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकदम करीब हैं। वह खुले आम कहते रहते हैं कि उन्होंने भाजपा सरकार बनवाने में तन-मन-धन से सहयोग दिया है।