BJP vs Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कैबिनेट में शामिल वरिष्ठ मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pt Jawahar Lal Nehru) को लेकर कहा कि वे एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री थी। केंद्रीय मंत्री खट्टर के बयान पर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है और कांग्रेस पार्टी ने उनके इस बयान के लिए आक्रोश जाहिर किया है। कांग्रेस की तरफ से खट्टर के खिलाफ हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने मोर्चा संभाला।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व पीएम पंडित नेहरू को लेकर कहा कि उनके (पंडित जवाहर लाल नेहरू) स्थान पर, जो लोग इस पद के हकदार थे, वे सरदार वल्लभाई पटेल और डॉ. बीआर आंबेडकर थे। उन्होंने इस दौरान इस मामले में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तारीफ की है।

आज की बड़ी खबरें

आंबेडकर के लिए क्या बोले मनोहर लाल खट्टर

दरअसल, हरियाणा के रोहतक में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि संविधान हमारा पवित्र ग्रंथ है और हमें इसे आकार देने में डॉ. अंबेडकर के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए. हमें समय के साथ इस पर विचार करना चाहिए। डॉ. आंबेडकर को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

नेहरू, इंदिरा का नाम लेकर PM ने बोला गांधी परिवार पर हमला

‘आंबेडकर को नहीं दिया कांग्रेस सम्मान’

आंबेडर को लेकर खट्टर ने कहा कि उनकी मृत्यु के बाद उनके दिल्ली में दाह संस्कार के लिए एक स्थान तक नहीं दिया गया। हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद, आंबेडकर के नाम से जुड़े पांच पवित्र स्थानों की स्थापना की गई। इस कार्यकाल के दौरान डॉ.आंबेडकर के प्रति सम्मान का एक बड़ा प्रदर्शन हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ था।

हुड्डा बोले- खुद बने एक्सीडेंटल CM

मनोहर लाल खट्टर के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने आक्रोश जाहिर किया और खट्टर के खिलाफ हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि जो खुद एक आकस्मिक मुख्यमंत्री बन गया, उसे ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।

आरक्षण को लेकर पंडित नेहरू की चिट्ठी में ऐसा क्या था जिसका SC में किया गया जिक्र

दिल्ली चुनाव को लेकर हुड्डा का दावा

इसके अलावा इंडिया गठबंधन और दिल्ली चुनाव को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि महागठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। आज अगर लोकसभा चुनाव होते हैं तो फिर महागठबंधन लड़ेगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी।

इसके पहले मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा था कि इस बार अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएगी। बीजेपी गति पकड़ रही है और अच्छा प्रदर्शन करेगी। मनोहर लाल खट्टर से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।