राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने घोषणा की कि पूर्ववर्ती जनता परिवार की छह पार्टियों का एक नया समाजवादी दल बनाने के लिए विलय हो गया है और इस बारे में घोषणा समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे। लालू प्रसाद ने यह घोषणा तब की जब उनकी पार्टी ने भाजपा से मुकाबले के लिए विलय पर अपनी मुहर लगा दी।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पटना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘एक झंडा, एक निशान’ के नारे से चुनौती दी और कहा कि नयी पार्टी में शामिल होने के लिए अन्य ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ पार्टियों को आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मेरा आरोप है कि भाजपा ने देश को ठगा है। उसका संगठन धोखाधड़ी पर आधारित है। यह झूठ पर आधारित पार्टी है।’’
उन्होंने विलय पर कहा, ‘‘आगे से विलय को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’’ बिहार में विधानसभा चुनाव नवम्बर में होना है।
प्रसाद ने पटना में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक जनता परिवार के छह दलों का सवाल है तो उनका विलय हो चुका है और इस बारे में औपचारिक घोषणा मुलायम सिंह यादव करेंगे क्योंकि उन्हें इसके लिए अधिकृत किया गया है।’’
राजद प्रमुख ने यह बात अपनी पार्टी की यहां के एक होटल में दिनभर चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवादददाताओं से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा, ‘‘विलय का मतलब विलय होता है। इसके बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। केवल एक चिह्न रहेगा क्योंकि अलग अलग चिह्न से जनता में भ्रम उत्पन्न होगा। हम अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से भी कहेंगे कि वे साम्प्रदायिकता से लड़ने के लिए नयी पार्टी में शामिल हों।’’