जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ हैं और बीते कुछ महीनों में कई जवान शहीद हुए हैं। इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार भी विपक्ष के निशाने पर है। इसी मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि एलओसी से बहुत दूर डोडा है और वहां भी आतंकी कैसे पहुंच रहे हैं?
असदुद्दीन औवेसी ने तेलंगाना के विकाराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सीमा पार से आए आतंकवादियों ने हमारे 50 से अधिक सैनिकों को मार डाला। आज भी हमने नियंत्रण रेखा पर एक सैनिक को खो दिया है। भाजपा अब पाकिस्तान का नाम क्यों नहीं ले रही है? जम्मू-कश्मीर के डोडा में हमला हो रहा है। डोडा एलओसी से बहुत दूर है, आतंकवादी वहां कैसे पहुंचे? हालांकि भाजपा इस बारे में बात नहीं कर रही है।”
रोजगार के मुद्दे पर भी ओवैसी ने केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि आज नौकरियां नहीं हैं। ओवैसी ने कहा कि लाखों नौजवान नौकरियों की तलाश भी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है मिलेगी नहीं।
J&K: बढ़ती आतंक की घटनाओं पर प्रियंका गांधी ने BJP को घेरा, बोलीं- मोदी 3.0 के बाद हुए 14 हमले
बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बालों की आतंकियों के साथ एनकाउंटर की घटना हुई इसके जवान मोहित राठौर शहीद हो गए। वहीं इस एनकाउंटर में मेजर समेत 4 जवान घायल हैं। मुठभेड़ माछिल सेक्टर के पास जंगल एरिया में हुई और इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया।
न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) आतंकियों की घुसपैठ करा रहा था। BAT के साथ SSG कमांडो और पाकिस्तानी सेना के सैनिक आतंकवादी संगठनों के साथ आतंकियों को कश्मीर भेज रहे थे। सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के कमकारी इलाके में इनकी खबर मिली। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी।
बता दें कि कुपवाड़ा में यह हमला कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के एक दिन बाद हुआ है। 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि भारतीय सेना आतंकवाद को कुचल देगी और दुश्मन के मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देगी।