दिल्‍ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के बेटे और उनके उत्‍तराधिकारी शाबान ने रविवार को हिंदू गर्लफ्रेंड से शादी कर ली। लड़की उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली है। दैनिक जागरण अखबार के अनुसार दोनों का निकाह जामा मस्जिद में पढ़ा गया। हालांकि, इमाम या उनके किसी रिश्‍तेदार की ओर से इस खबर पर कुछ नहीं कहा गया है। अक्‍तूबर में मीडिया में ऐसी खबर आई थी कि शाबान हिंदू लड़की से शादी करने वाले हैं। लेकिन शाही इमाम के करीबी लोगों ने तब मीडिया इंटरव्यू में इस खबर का खंडन किया था। दिल्ली की जामा मस्जिद के ऑफिस इंचार्ज अमानुल्लाह ने भी ऐसी खबरों को झूठ का पुलिंदा बताया था।

बताया गया है कि बुखारी ने शुरुआत में शादी का विरोध किया था, लेकिन जब लड़की इस्‍लाम कबूल करने को तैयार हो गई, तब उन्‍होंने रजामंदी दे दी। कहा जा रहा है कि लड़की ने शादी से पहले धर्मपरिवर्तन कर भी लिया है। शाबान ने 2 साल के अफेयर के बाद निकाह किया है।

बताया जा रहा है कि बेटे के दावत-ए-वलीमा में शाही इमाम केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पीएम मोदी को भी बुला रहे हैं। शाबान का वलीमा 14 नवंबर को होगा। शाबान की शादी में काफी लोगों को बुलाया गया था, लेकिन दोनों परिवारों में रस्‍साकशी की वजह से अधिकतर लोग खुद ही नहीं आए। अब वलीमा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं, ताकि शादी में जो कमी रह गई, उसे पूरा किया जा सके।

 शाबान बुखारी, सैयद अहमद बुखारी, शाही इमाम, हिंदू लड़की, निकाल, बुखारी का बेटा, Shaban Bukhari, son of Shahi Imam, Shahi Imam, Jama Masjid, Hindu girl, Syed Ahmed Bukhari, married Hindu girl, convert to Islam, Naib Imam, news in hindi, hindi news, latest news
यह तस्‍वीर पिछले साल 22 नवंबर की है, जब शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के बेटे शाबान की दस्‍तारबंदी की गई थी।

शाही इमाम ने पिछले साल 22 नवंबर को बेटे शाबान को अपना उत्‍तराधिकारी (शाही नायब इमाम) घोषित किया था। शाबान की दस्‍तारबंदी का कार्यक्रम नेशनल मीडिया में चर्चा का कारण बना था, क्‍योंकि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री को न्‍योता भेजा था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं बुलाया था। इसकी वजह बताते हुए बुखारी ने कहा था, ‘देश के मुसलमान अब तक उनसे (मोदी से) जुड़ नहीं पाए हैं। पीएम को मुसलमानों में विश्वास जगाने के लिए आगे आना चाहिए।’

350 साल से भी पुरानी है शाही इमाम की परंपरा: जामा मस्जिद 1656 में तैयार हुई थी। 24 जुलाई 1656, दिन सोमवार ईद के मौके पर मस्जिद में पहली नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद इमाम गफूर शाह बुखारी को बादशाह की तरफ से भेजी गई खिलअत (लिबास और दोशाला) दी गई और शाही इमाम का खिताब दिया गया। तभी से शाही इमाम की यह रवायत बरकरार है।

दैनिक जागरण में छपी शाही इमाम बुखारी के बेटे शाबान की शादी की खबर।
दैनिक जागरण में छपी शाही इमाम बुखारी के बेटे शाबान की शादी की खबर।

Read Also:

PHOTOS: टीपू सुलतान जयंती को लेकर दो समूहों में झड़प 

टीपू सुल्तान हिंदू होते तो उनका कद शिवाजी की तरह होता: गिरिश कर्नाड

प्रवीण तोगड़िया की मांग- धार्मिक असहिष्‍णुता से हिंदुओं की रक्षा करे मोदी सरकार

टीपू सुल्‍तान की जयंती पर भिड़े हिंदू-मुस्लिम, वीएचपी कार्यकर्ता की मौत

इखलाक का बेटा बोला- बिहार चुनाव में BJP की हार मेरे पिता को देश की श्रद्धांजलि

संघ प्रमुख भागवत बोले- बिहार में कम्‍युनल कैंपेन की वजह से हारी बीजेपी