त्योहारों का मौसम देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। पीयूष गोयल के नेतृत्व वाली भारतीय रेलवे दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के आगामी त्योहारों के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने भारतीय रेलवे नेटवर्क पर विशेष ट्रेने चलाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय सहारा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की आसानी और सुविधा के लिए 50 लाख से अधिक नए अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की है। इस संबंध में देश भर के सभी जोनल रेलवे नेटवर्क ने नियमति ट्रेन संचालन के तहत वेटिंग लिस्ट के आधार पर विशेष ट्रेनें चलानी की योजना बनाई है।
देश भर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से 177 विशेष ट्रेन सवाएं शुरू होंगी और ये आगामी त्योहारी सीजन के दौरान 4081 यात्राएं पूरी करेंगी। आमतौर पर, छठ पूजा, दशहरा और दिवाली के त्योहारों के दौरान यात्रियों को ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाता है। अधिक मांग के चलते इन महीनों के दौरान ट्रेनों के बर्थ लगभग चार महीने पहली ही बुक हो जाते हैं। विशेष ट्रेन सेवाएं दशहरा के त्योहार से सभी क्षेत्रीय रेल नेटवर्क के प्रमुख रेलवे स्टेसनों से शुरू होंगी।
रेलवे ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 261 ट्रेन, कुछ के बदल दिए रूट और टाइम
स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए विशेष तौर पर चलाई जाएंगी। भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों की पूरी सूची नीचे दी गई हैं–
- नॉर्दन रेलवे 32 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी जो 466 यात्राएं करेंगी।
- नॉर्दन सेंट्रल रेलवे 6 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी जो 156 यात्राएं पूरी करेंगी।
- नॉर्थ-इस्टर्न रेलवे तीन विशेष ट्रेन चलाने जा रही है
- नॉर्थ-इस्ट फ्रंटियर भी 3 विशेष ट्रेनें चलाएगी।
- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 15 स्पेशल ट्रेन चलाएगी जो 472 यात्राएं पूरी करेंगी।
- इस्टर्न रेलवे भी 9 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है
- ईस्ट सेंट्रल रेलवे 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगी
- ईस्ट-कोस्ट रेलवे भी 6 स्पेशल ट्रेन चलाएगी
- साउदर्न रेलवे 19 विशेष ट्रेन चलाएगी
- साउथ सेंट्रल रेलवे 14 विशेष ट्रेन चलाएगी
- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 1 स्पेशल ट्रेन चलाएगी
- साउथ वेस्टर्न रेलवे 13 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है
- सेंट्रल रेलवे भी 17 स्पेशल ट्रेन चलाएगी
- वेस्टर्न रेलवे 16 विशेष ट्रेनों की सुविधाएं मुहैया कराएगी
- वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे भी 11 स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू करेगी
इस प्रकार भारतीय रेलवे कुल 177 स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए उपलब्ध कराने जा रही है। इनके द्वारा 4081 यात्राएं पूरी की जा सकती हैं।