IRCTC, tejas express: भारतीय रेलवे की बहुप्रतिक्षित और कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस जल्द ही एक और ट्रेन चलाने जा रही है। इस साल सितंबर में लखनऊ से दिल्ली के बीच पहली तेजस एक्सप्रेस चलाई गई थी अब दूसरी निजी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने को तैयार है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से दी है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली दूसरी तेजस एक्सप्रेस को 17 जनवरी को हरी झंडी दिखाई जाएगी और यह ट्रेन नियमित रूप से 19 जनवरी से चलेगी। इस ट्रेन की बुकिंग की तारीख आईआरसीटीसी द्वारा जल्द ही घोषित की जाएगी।
रेल मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा “अहमदाबाद – मुंबई के बीच चलेगी तेजस ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त आरामदायक सफर का आनंद, 25 लाख तक का निःशुल्क बीमा, तथा होगी समय की बचत।” इस ट्वीट के साथ पीयूष गोयाल ने एक अखबार की पेपरकटिंग भी शेयर की जिसमें इस ट्रेन को लेकर जानकारी दी गई है। अहमदाबाद – मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की घोषणा पहले ही अक्टूबर में कर दी गई थी।
इस ट्रेन में भी लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की तरह निजी चेकिंग स्टाफ के साथ ही ट्रेन होस्टेज भी नियुक्त होंगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर रात 9:55 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। ये ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 6:40 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:10 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का पड़ाव बडौदा और सूरत स्टेशन पर होगा।
अहमदाबाद – मुंबई के बीच चलेगी तेजस ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त आरामदायक सफर का आनंद, 25 लाख तक का निःशुल्क बीमा, तथा होगी समय की बचत। pic.twitter.com/iLIchDG1dA
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) December 24, 2019
आईआरसीटीसी इस ट्रेन में यात्रियों को बहुत सी खास सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। तेजस एक्सप्रेस में आइआरसीटीसी ने खानपान के बेहतरीन इंतजाम किए हैं। ट्रेन में सुबह के नाश्ता से लेकर रात के खाने तक का पूरा इंतजाम उपलब्ध रहेगा। इस ट्रेन के शौचालयों में पांच सितारा होटलों जैसी सफाई की व्यवस्था होगी। आईआरसीटीसी के अधिकारियों को उम्मीद है कि देश के सबसे अमीर रूट पर यात्रियों में यह ट्रेन जरूर लोकप्रिय होगी।
[bc_video video_id=”6116124551001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
तीन साल के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाई जाने वाली इस ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडी एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी। नवंबर 2019 में आईआरसीटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल हिमालयन ने विभिन्न स्टेशनों पर तेजस ट्रेन के लिए जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण किया था। जल्द ही स्टेशनों पर इस ट्रेन के लिए सेटअप लगाए जाएंगे। टिकट बुकिंग के अलावा दुर्घटना इत्यादि की सूरत में सभी नियम भारतीय रेल के आधार पर ही लागू होंगे।

