IPS नीना सिंह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की पहली महिला प्रमुख बनकर इतिहास रच दिया है। वे पहली महिला हैं जो CISF की प्रमुख बनी हैं। फिलहाल वे सीआईएसएफ की विशेष महानिदेशक हैं। नीना सिंह को मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में वह राजस्थान कैडर में चली गईं। 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह इस साल 31 अगस्त को शीलवर्धन सिंह के रिटायरमेंट के बाद से सीआईएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं।
दरअसल, कार्मिक मंत्रालय (DoPT) के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 जुलाई, 2024 तक यानी रिटायरमेंट की तारीख तक सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नीना सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
नीना सिंह सीबीआई में कर चुकी हैं काम
जानकारी के अनुसार, नीना सिंह राजस्थान कैडर में पहली महिला आईपीएस अधिकारी रह चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य भार में कई महत्वपूर्ण काम किए। वे 2013 से 2018 के बीच सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात रहीं। इस दौरान उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल काई कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की। इसके बाद वे 2021 से सीआईएसएफ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
बिहार की रहने वाली हैं नीना सिंह
हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, आईपीएस नीना सिंह मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। उनकी शिक्षा पटना महिला कॉलेज, जेएनयू और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से हुई है। उन्होंने अपने बैचमेट रोहित कुमार सिंह से शादी की है। रोहित फिलहाल में केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के सचिव के पद पर तैनात हैं। अब CISF की पहली महिला प्रमुख बनकर नीना सिंह ने इतिहास रच दिया है।
आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह बने सीआरपीएफ के महानिदेशक
आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक बनाया गया है। वह पिछले कुछ हफ्तों से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व करने के अलावा अतिरिक्त प्रभार के रूप में यह पद संभाल रहे हैं। वे 31 दिसंबर, 2024 को रिटायर होने तक सीआरपीएफ के प्रमुख बने रहेंगे।
