आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में गुरुवार (22 अगस्त, 2019) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व वित्त मंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता पी.चिदंबरम पेश किए गए। सीबीआई कोर्ट में इस दौरान सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ चिदंबरम के वकीलों ने अपनी-अपनी बात रखी। इसी बीच, मेहता ने चिदंबरम को बैठने के लिए कुर्सी दी थी, जिस पर पूर्व वित्त मंत्री ने झट से उनका ऑफर ठुकरा दिया था। उन्होंने बैठने से साफ इन्कार कर दिया।

इससे पहले, राउज एवेन्यू कोर्ट में घुसते ही चिदंबरम कोर्ट रूम की बनावट और आकार को लेकर हैरान रह गए थे। आश्चर्य जताते हुए वह बोले थे- बिल्डिंग नई है, फिर भी कोर्टरूम इतने छोटे हैं।चिदंबरम ने कोर्टरूम में सीबीआई अधिकारियों से कहा था, “ये कोर्टरूम तो बहुत छोटे हैं। मुझे लगा था (कॉम्पेक्स होगा, तो…) कि अब यहां पर बेहतर कोर्टरूम होंगे।”

खचाखच भरे कमरे में अधिकारियों ने उन्हें जवाब दिया- राउज एवेन्यू कॉम्पलेक्स में कोर्टरूम छोटे ही हैं। बकौल अधिकारी, “ज्यादातर मामलों में यही समस्या सामने आई थी। कोयला घोटाला मामले में भी सभी लोग (आरोपी व वकील आदि) कोर्टरूम के भीतर नहीं आ पाए थे।”

Chidambaram CBI Case Live News Updates

राउज एवेन्यू कॉम्पेक्स का उद्धाटन इसी साल अप्रैल में किया गया था, जहां पर ज्यादातर भ्रष्टाचार से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई होती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अधिसूचना में कहा था- स्पेशल जजों के सभी कोर्ट्स, सीबीआई, एंटी करप्शन ब्रांच और दिल्ली में आने वाले लेबर कोर्ट्स का संचालन राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्पलेक्स से होगा।

[bc_video video_id=”6075604855001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इससे पहले, सीबीआई ने चिदंबरम की पेशी के दौरान ‘बड़ी साजिश’ का खुलासा करने के लिए उनसे पूछताछ के लिए चिदंबरम की पांच दिन की हिरासत मांगी। इसी बीच, मामले में सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि इस घोटाले में चिदंबरम दूसरे लोगों के साथ आपराधिक साजिश रचने में शामिल थे।

बता दें कि बुधवार देर रात हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच वह जोर बाग में अपने घर से सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए थे।