जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव के ऐलान के बाद कई नए दल में सूबे की सियासत में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। इन पार्टियों में आम आदमी पार्टी भी शामिल है। बुधवार को श्रीनगर में मीडिया से बातचीत में आम आम पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने राज्य में सरकार बनने पर फ्री बिजली-पानी देने का भी ऐलान किया।

इमरान हुसैन ने कहा, “आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी इंशाअल्लाह और जहां-जहां हमारे मजबूत कैंडिडेट्स हैं, जहां-जहां हमारा संगठन मजबूत है, वहां हम बहुत ताकत के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मेरी आवाम से भी अपील है, आप लोगों ने सारी पार्टियों को आजमा लिया है… हमने सुना है कि दूसरी पार्टियों के मैनिफेस्टो आ रहे हैं, देखिए डुप्लीकेट, डुप्लीकेट होता है और ओरिजनल, ओरिजनल होता है।”

‘दिल्ली – पंजाब में देख लीजिए हमारा काम’

 इमरान हुसैन ने आगे कहा कि आप दिल्ली की सरकार का काम देख लीजिए, पंजाब की सरकार का काम देख लीजिए। अरविंद केजरीवाल मॉडल हिंदुस्तान में अकेला ऐसा मॉडल है जो डिलीवर करता है, जो हम लोग कहते हैं, वो करते हैं। उन्होंने कहा कि आप की तरफ से दिल्ली में  बिजली फ्री करने का वादा किया गया था, करके दिखाया गया। पानी फ्री करने का वादा किया गया था, करके दिखाया गया।

Jammu Kashmir Election: कश्मीरी मुसलमान का भी बीजेपी को मिलेगा वोट! मोदी-शाह की रणनीति समझिए

‘शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी की बात’

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने का काम दिल्ली सरकार ने किया है, इंशाअल्लाह वैसे ही कश्मीर में भी करेंगे, बिजली फ्री देने का काम भी करेंगे, एक-एक इंसान को वर्ल्ड क्लास हेल्थ सुविधाएं देने का भी काम करेंगे। मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम करेंगे। जैसे दिल्ली और पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं, यहां भी बनाएंगे।