इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की यूथ विंग ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और प्रस्तावित नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स (NRC) का विरोध जताने के लिए 35 किमी लंबी लोगों से बनी ‘काली’ दीवार खड़ा करने की योजना बनाई है। बता दें कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने यह योजना गृहमंत्री अमित शाह के 15 जनवरी को कोझीकोड के दौरे को लेकर किया गया है। यहां वह सीएए के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर सकते है।
एक लाख लोग काला कपड़ा पहन जताएंगे विरोध: मुस्लिम यूथ लीग (MYL) ने सोमवार (6 जनवरी) को घोषणा की कि वह अमित शाह के सीएए के समर्थन वाली रैली के विरोध में वेस्ट हिल के हैलिपैड से कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक एक लाख लोग काला कपड़ा पहनकर काला दीवार बनाएंगे। मुस्लिम यूथ लीग ने काली दीवार के उपर स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध 1893 शिकागो में दिए भाषण को छापने और 12 जनवरी को भारतीय दार्शनिक की जयंती पर सार्वजनिक स्थानों पर वितरित करने की भी योजना बनाई है।
Hindi News Today, 6 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गुजरात की तरह हिंसा कराना चाहते है गृहमंत्री: मुस्लिम यूथ लीग के महासचिव पीके फिरोस ने कोझीकोड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अमित शाह के नियंत्रण और आरएसएस के पदाधिकारियों के अधीन रह कर पुलिस नागरिकता कानून का विरोध करने वालों के खिलाफ हिंसा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से गुजरात में 2002 में हुई हिंसा के मॉडल पर हिंसा शुरू करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएनयू छात्रों के खिलाफ रविवार (5 जनवरी) रात सशस्त्र भीड़ द्वारा की गई हिंसा इसका सबूत है।
सीएए के समर्थन में सरकार कर रही है रैली: बता दें कि सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने सीएए के समर्थन में रैली कर रही हैं और लोगों को इस कानून के बारे में बता रही है ताकि लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन नहीं करे। इस योजना के तहत बीजेपी के कई मुख्यमंत्री कानून के लिए लोगों घर जाकर समर्थन मांग रहे है।

