मोदी सरकार का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों की एकता को लेकर चल रही कवायद में गठबंधन के नेता एक कदम आगे बढ़ गये हैं। इस गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा गया है। इंडिया की फुलफॉर्म है इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस (Indian National Democratic Inclusive Alliance) है। विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे गठबंधन का नाम I.N.D.I.A होगा।

उन्होंने कहा कि अब UPA की जगह इसका नाम INDIA ही रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने इस पर सहमति जताई है। इस दौरान उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब मुंबई में विपक्ष की अगली मीटिंग होगी। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी।

मीडिया से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि भाजपा और NDA, क्या आपलोग ‘इंडिया’ को चुनौती दे सकते हैं? उन्होंने दावा किया कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ जीतेगा और बीजेपी हार जाएगी। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए और नए भारत को बनाने के लिए एकत्र हुए हैं।

दिल्ली में बनेगा INDIA का नया सचिवालय

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “पीएम मोदी ने पूरा मीडिया पर कब्जा कर रखा है। कोई भी उनके संकेत के बिना आगे नहीं बढ़ता है। मेरे 52 साल के सक्रिय राजनीतिक कैरियर में मैंने ऐसा विरोधी स्थिति नहीं देखी जिसमें विपक्ष आवाज को कुचल दिया जाता हो।” उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए दिल्ली में INDIA का एक सचिवालय बनाया जाएगा। इसकी समिति के लिए जल्द ही नाम तय किए जाएंगे। विपक्ष की अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इसका प्रस्ताव राहुल गांधी ने दिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कई विधायकों और सांसदों ने इस नाम पर सहमति दी है और इस नाम को ट्वीट किया है। यानी संक्षेप में INDIA रखने का प्रस्ताव है। जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय जनता दल और शिवसेना (यूबीटी) ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है।

सूत्रों का कहना है कि इस INDIA गठबंधन की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सभी दल इस पर सहमत हैं। इससे पहले बैठक में शामिल सभी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में एकमत से मोदी सरकार का मुकाबला करने के लिए पूरी एकजुटता और मजबूती से जुटने पर सहमति जताई।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम लोग 26 दल हैं और 11 राज्यों में हमारी सरकार है। भाजपा ने स्वयं 303 सीट नहीं पाई थी, इसने सहयोगी दलों के वोटों को खुद लिया और बाद में निकाल दिया।” मंगलवार को एनडीए की बैठक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी नेता एक राज्य से दूसरे राज्य पुराने सहयोगियों को जोड़ने के लिए घूम रहे हैं।”