इंडिया गठबंधन की मुंबई वाली बैठक भी संपन्न हो गई है। उस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भी कई मुद्दों पर विस्तार से बात की गई। लेकिन एक बात जो कई को हैरान कर गई वो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस चले जाना रहा। अब कारण तो कई रह सकते हैं, लेकिन अटकलें जिन कारणों पर चल रही हैं, वो इंडिया गठबंधन के लिए अच्छे संकेत नहीं।

राहुल से क्यों नाराज हैं ममता?

असल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी मामले को उठाना शुरू कर दिया है। उनकी तरफ से वहीं पुराना राग अलापा जा रहा है जहां पर वे सीधे-सीधे पीएम मोदी को निशाने पर लेने का काम कर रहे हैं। अब अडानी मुद्दे पर कहने को राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंत केजरीवाल ने भी बोला है, लेकिन ममता इस रणनीति से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रही हैं। बताया जा रहा है कि राहुल ने जिस तरह से इस मुद्दे को उठाया है, ममता उससे नाराज हैं।

उनका तर्क है कि जब इंडिया गठबंधन बन चुका है तो अब हर हमला आपसी सहमति के बाद ही होना चाहिए। लेकिन यहां पर राहुल गांधी ने बिना किसी से बात किए इस मुद्दे को उठा दिया और सरकार पर आक्रमक हो गए। इसके अलावा ममता बनर्जी अभी कांग्रेस के रवैया से भी खफा चल रही हैं। खबर है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का लेफ्ट से गठबंधन रहने वाला है या नहीं, अभी तक पार्टी ने इस पर अपनी रणनीति स्पष्ट नहीं की। ममता इसी बात को मुद्दा बना रही हैं, उन्हें कांग्रेस पर भरोसा नहीं आ रहा है।

ममता की नाराजगी पड़ेगी भारी?

अब ममता बनर्जी की ये नाराजगी इंडिया गठबंधन को भारी पड़ सकती है। जिस गठबंधन में कई नेताओं की राय अभी भी एक दूसरे से अलग दिखाई पड़ रही है, उसमें अगर ममता भी शामिल हो गईं तो एक होकर भी ये गठबंधन बीजेपी को ज्यादा तगड़ी टक्कर नहीं दे पाएगा। वैसे मुंबई बैठक की बात करें तो सीट शेयरिंग पर एक बार फिर कोई सहमति नहीं बनी है, लोगो जिसे लॉन्च करने की तैयारी चल रही थी, वो भी रोक दिया गया है। इतना जरूर है कि संयुक्त रैलियां करने पर जोर दिया गया है, गांधी जयंती पर बड़े कार्यक्रम भी तैयारी बताई जा रही है।