Coronavirus in India Latest News HIGHLIGHTS: केंद्र सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से संक्रमण की गति में कुछ कमी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर के नेता और वैज्ञानिक लोगों से घरों से न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन करने के लिए कह चुके हैं। हालांकि, बार-बार इन अपील को मुंह चिढ़ाती तस्वीरें देश में सामने आ रही हैं। दिल्ली की गाजीपुर मंडी के बाद कोलकाता के रामगढ़ बाजार में भी लॉकडाउन पूरी तरह बेअसर दिखा। यहां सैकड़ों की संख्या में लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए सामान खरीदने पहुंच गए। इस दौरान प्रशासन के नियमों के पालन करवाने के सारे दावे भी धरे के धरे नजर आए।
Corona Virus Live updates in World
कुछ दिन पहले ही मुंबई के बांद्रा में जुटी प्रवासी मजदूरों की भीड़ में भी ऐसा ही नजारा था। वहीं, गुजरात में मजदूरों के प्रदर्शन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का नाम नहीं था। देश के कई शहरों की सब्जी मंडियों में लोग बिना मास्क और किसी सुरक्षा के खरीदारी करने निकल रहे हैं, जिससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा सबसे ज्यादा है। हालांकि, इसके बावजूद न तो सरकारें और न ही प्रशासन लोगों को नियंत्रित करता दिख पा रहा है।
कोरोनावायरस-लॉकडाउन में क्या है राज्यों की स्थिति, जानने के लिए क्लिक करें
24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 991 का इजाफा हुआ है और 43 मौत के मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14 हजार के पार हो गईं और मरने वालों की संख्या 480 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1991 लोग सही हो गए हैं।
इन नाजुक घड़ी में भी अपराधी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान लूटपाट मचाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं लॉकडाउन के बीच किस तरह अपराधी जुर्म को अंजाम दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
महाराष्ट्र सरकार कोरोनावायरस के बीच लगे लॉकडाउन की वजह से काम कर पाने में असमर्थ 12 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को दो हजार रुपए प्रत्येक कर्मी के हिसाब से मदद मुहैया कराएगी। उद्धव सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिए वर्कर्स के अकाउंट में पैसा भेजेगी।
मिजोरम सरकार ने लॉकडाउन के बीच 12वीं के बोर्ड की बची हुई परीक्षाओ को कराने का फैसला टाल दिया है। केंद्र सरकार ने मिजोरम बोर्ड से अपील की थी कि छात्रों को लॉकडाउन के बीच परीक्षाओं के लिए न बुलाया जाए। इसी पर मिजोरम बोर्ड ने परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है।
देशभर में कोरोनावायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के बीच दिल्ली के चिल्ला गांव में पीने की पानी की कमी की वजह से लोग हर दिन टैंकर से सप्लाई लेने के लिए 2-3 घंटे कतार में खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड का ट्रक सिर्फ 3-4 दिन में एक बार ही आता है। ऐसे में लोगों को लॉकडाउन के बीच भी कड़ी धूप में 2-3 घंटे तक पानी लेने के लिए कतार में लगना पड़ता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की तारीफ की है। शाह ने इस सिलसिले में डीजीपी दिलबाग सिंह से बात की। डीजीपी ने बताया कि गृह मंत्री ने उन्हें लॉकडाउन के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए सराहा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को जो समस्या हुई हैं, उन्हें सुलझाया जाए। योगी ने बताया कि उद्योगों ने अब तक मजदूरों को 512 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के 24 लाख मजदूरों को 1,000 रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच भी हॉकर सब्जी बेचने निकल रहे हैं। मुंबई के मानखुर्द इलाके में शुक्रवार को जब पुलिस ने ठेले से सब्जी बेचने निकली महिला को रोकने की कोशिश की, तो वह भड़क गई। महिला ने साथी के साथ पुलिस ने भिड़ने की भी कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
कोरोनावायरस के खतरे के बीच देशभर में लॉकडाउन जारी है। सरकार ने सभी नागरिकों से अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ठीक से पालन करने के लिए कहा है। हालांकि, इस बीच भी पुलिसकर्मी और डॉक्टर की समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हट रहे। कर्नाटक में एक पुलिसकर्मी ने अपने इसी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए बाइक से 960 किलोमीटर का सफर किया और लॉकडाउन के चलते घर में रहने को मजबूर एक कैंसर के मरीज को दवा पहुंचाईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
कोरोनावायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन से पूरा देश ठहर गया है। इसके असर से जहां बड़े-बड़े उद्योग और कंपनियों के कर्मचारी घर से काम करने पर मजबूर हैं, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं का भी रूप बदला है। पहले यह शाखाएं सार्वजनिक स्थलों पर ही आयोजित की जाती थीं। हालांकि, संघ की तरफ से सुबह, दोपहर और शाम की शाखा रद्द किए जाने के बाद से कार्यकर्ता ऑनलाइन ही ई-शाखा का आयोजन कर रहे हैं। इसके तहत संघ से जुड़े लोग ZOOM वीडियो ऐप के जरिए दूसरे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ रहे और अपनी कार्यशैली पर जानकारी साझा कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया है कि वे अपने लेबर डिपार्टमेंट से एक नोडल अफसर की नियुक्ति करें, जो कि केंद्र सरकार द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूम्स के साथ समन्वय बनाकर लॉकडाउन की वजह से परेशान मजदूरों और कामगारों के मुद्दों को देखें।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी लॉकडाउन पर मजाक पर नहीं चूके। अमिताभ ने शनिवार को ट्वीट में मजाकिया अंदाज में लिखा, "अच्छा और एक बात तय है, इन दिनों... जब फोन आए तो ये भी नहीं कहा जा सकता कि साहब घर में नहीं हैं।" गौरतलब है कि अमिताभ सरकार के कोरोनावायरस से जुड़े अभियानों और टीवी एडवर्टाइजमेंट के जरिए लगातार संक्रमण और लॉकडाउन पर जागरुकता फैलाते देखे जा रहे हैं।
दिल्ली में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ट्रक भेजकर लोगों की समस्या का निदान कर रही है। लोग भी पानी लेने के लिए होड़ करने की जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन से नंबर लगा कर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं।
ओडिशा पुलिस ने लॉकडाउन के बीच बढ़ते घरेलू हिंसा के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पहल की है। अब पुलिसकर्मी उन सभी महिलाओं को फोन कर हाल जान रही है, जिन्होंने पहले कभी अपने साथ मारपीट की शिकायत की थी। बताया गया है कि यह पहल पुलिस ने स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) से मिली जानकारी के आधार पर शुरू की है। SCRB के पास सभी शिकायतकर्ताओं के नंबर मौजूद हैं।
पंजाब के उच्च शिक्षा विभाग ने पंजाब की एक निजी यूनिवर्सिटी को सरकार का लॉकडाउन का आदेश न मानने और पूरी तरह बंद न हो कर 3200 लोगों की जान खतरे में डालने पर शो कॉज नोटिस जारी किया है।
पंजाब के गुरदासपुर में बारिश की वजह से अब गेहूं की कटाई में देरी आ रही है। किसानों का कहना है कि पहले लॉकडाउन की वजह से वे अपने घरों से नहीं निकल पाए। इसके बाद अब रुक-रुककर हो रही बारिश ने परेशानी खड़ी कर दी है। ऐसे में फसल खराब हो सकती है।
देशभर में कोरोनावायरस महामारी के बीच लॉकडाउन में हजारों की तादाद में दिहाड़ी मजदूर जहां-तहां फंस गए हैं। सरकारों की कोशिशों के बावजूद कई परिवारों तक अभी भी राशन और खाने की व्यवस्था नहीं पहुंची है। ऐसे में उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला हरियाणा के गुड़गांव का है। यहां लॉकडाउन के बाद बिहार का रहने वाला एक 35 वर्षीय प्रवासी मजदूर छाबु मंडल परिवार के साथ फंस गया। शहर में पेंटर का काम करने वाले छाबु ने अपने 8 लोगों के परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना मोबाइल फोन ही बेच दिया और इससे मिले 2500 रुपए की बदौलत जरूरत का सामान जुटाया। इसके बाद जैसे ही परिवार के सदस्य बाहर गए, छाबु ने घर को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। पढ़ें पूरी खबर...
लॉकडाउन के बीच मुंबई की बायकुला सब्जी मंडी में भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए जुटे। हालांकि, पुलिस की कड़ी निगरानी की वजह से यहां हाल दिल्ली जैसा नहीं रहा। गौरतलब है कि अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्टर से सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या में इस वक्त मुंबई सबसे आगे है।