लद्दाख दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर पैंगोंग लेक के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि लद्दाख के लोगों ने उन्हें बताया कि चीन की सेना भारत में घुसी थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राहुल गांधी के चीन के साथ क्या संबंध हैं? ये सब जानते हैं। वो घड़ियाली आंसू बहाते हैं। राहुल गांधी बस देश को बदनाम करना चाहते हैं।
कांग्रेस से और उम्मीद भी क्या कर सकते- रविशंकर प्रसाद
वहीं, राहुल पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस बालाकोट और उरी हमलों का सबूत मांगते हैं। हम उनसे उम्मीद भी क्या कर सकते हैं? आज जब राहुल गांधी लद्दाख के बारे में बात करते हैं, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें याद है कि 1962 के युद्ध से पहले और बाद में चीन ने भारत की कितनी जमीन पर कब्जा कर लिया था। भाजपा नेता ने कहा, “तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में कहा था कि हम बुनियादी ढांचा खड़ा करके चीन को परेशान नहीं करना चाहते। यह आपका अतीत है।
राहुल गांधी ने जो कहा वो पूरी दुनिया जानती है- महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भी राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि 15 अगस्त को भी PM फर्जी भाषण दे रहे थे। राहुल गांधी ने खुद लद्दाख का दौरा किया है और चीजों को देखा है और कांग्रेस ने कई बार कहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख पर अतिक्रमण किया है। PM कहते हैं कि चीन को एक इंच जमीन नहीं दी जाएगी लेकिन उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, ये बात राहुल गांधी ने कही और पूरी दुनिया जानती है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा कि यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है। लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई। ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।