केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।  उन्होंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे इंटरनेशनल मामलों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इतनी समझ तो होनी चाहिए कि चीन जैस अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को सोशल मीडिया पर नहीं उठाना चाहिए। यह वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक और 2016 के उरी हमले का सबूत मांगा था।

दरअसल, भारत चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा है, चीनी, लद्दाख में हमारे क्षेत्र में चले आए और कब्जा कर लिया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं और पूरे मामले से ही गायब हैं। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए कानून मंत्री ने निशाना साधा है। मनरेगा को लेकर सोनिया गांधी के एक लेख पर भी पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, सोनिया गांधी जी आपके स्वर्गीय पति कहते थे कि मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं और गांव में 15 पैसे पहुंचते हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार में दिल्ली से 100 रुपये भेजते हैं और गरीब के अकाउंट में 100 रुपये पहुंचते हैं, ये ही है डिजिटल इंडिया।

इंटरनेशनल मामलों को सोशल मीडिया पर ना उठाने की बात को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर रविशंकर प्रसाद को ट्रोल कर रहे हैं और बीजेपी नेताओं के पुराने वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साध रहे हैं। @inmalky ने बीजेपी नेताओं के पुराने ट्वीट्स की फोटो शेयर कर रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है।

@Montser79013781  पीएम मोदी का 11 अगस्त 2013 का एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी ने लिखा है। भारत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। चीन भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहा है और पाकिस्तान हमारे जवानों को मार रहा है लेकिन केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही।