Parliament News: संसद में गुरुवार को हुए टकराव के बाद आज शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन एक बार फिर इंडिया गठबंधन (India Alliance) और एनडीए (NDA) के बीच टकराव की स्थिति है। एक तरफ जहां विजय चौक से संसद तक मार्ज के जरिए विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन विरोध प्रदर्शन कर रहा है, तो दूसरी ओर NDA सांसदों का एक बड़ा गुट संसद परिसर में कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. BR आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ INDIA अलायंस के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। इंडिया गठबंधन इस मुद्दे पर अमित शाह से माफी और उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है।
आज की बड़ी खबरें | निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर लगाए गुंडागर्दी करने के आरोप
जयराम रमेश ने बताया राहुल के खिलाफ साजिश
बीजेपी सांसदों को धक्का देने के मामले में पार्टी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस वही करेगी जो गृह मंत्री कहेंगे। मकर द्वार के सामने जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से योजनाबद्ध था। गृह मंत्री ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया और हम सभी ने उनसे माफी की मांग की।
राहुल गांधी पर महिला सांसद ने क्या लगाए आरोप?
जयराम रमेश ने कहा कि NDA ने मुद्दे को भटकाने के लिए यह सब कुछ सोची समझी साजिश के योजनाबद्ध किया। उन्हें (गृह मंत्री को) माफी मांगनी चाहिए। यह FIR राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, बीआर आंबेडकर के खिलाफ है। अमित शाह के खिलाफ जारी विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे और उनके इस्तीफे की मांग की।
क्राइम ब्रांच की टीम करेगी जांच
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक संसद मामले की जांच के अलावा, बीजेपी और कांग्रेस दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराए गए केसों की जांच, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम करेगी। बीजेपी की शिकायत में लोकसभा के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
अब कैसी है चोटिल सांसदों की तबीयत
निशिकांत दुबे ने की निलंबन की मांग
दूसरी ओर आप सांसद संजय सिंह ने डॉ. बीआर अंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में नोटिस दिया है। सांसद ने मांग की है कि राहुल गांधी को निलंबित किया जाए।
बता दें कि बीते दिनों इंडिया और एनडीए गठबंधन के सांसदों के बीच टकराव के दौरान बीजेपी के दो सांसद, प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। सांसदों ने आरोप लगाया था कि उन्हें नेता विपक्ष राहुल गांधी ने धक्का दिया था। संसद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।