लोकसभा चुनाव-2024 से पहले विपक्षी दल भाजपा का मुकाबला करने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक कल से मुंबई में शुरू हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में विपक्षी गठबंधन का लोगो (Logo) भी सामने आ सकता है।
खबर यह भी है कि कुछ और क्षेत्रीय संगठन मुंबई में 26-पार्टी विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुंबई पहुंच चुके हैं।
क्या होगा INDIA की इस तीसरी बैठक का एजेंडा?
मुंबई में होने जा रही इस बैठक की मेजबानी उद्धव ठाकरे की शिवसेना करने जा रही है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने INDIA गठबंधन के नेताओं को डिनर के लिए भी इनवाइट किया है। विपक्षी दलों की तीसरी और अहम बैठक में क्या एजेंडा रहेगा इसका अंदाजा नीतीश कुमार के बयान से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने कहा, “हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल के आम चुनावों के लिए इंडिया ब्लॉक की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।” मतलब साफ है कि इस बैठक में क्षेत्रीय पार्टियो के साथ राष्ट्रीय पार्टियों के तालमेल पर अहम चर्चा होने जा रही है।
नीतीश कुमार ने रविवार को दिए एक बयान में कहा था कि इस बैठक में सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा, “कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे। मैं 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में दलों को एकजुट करना चाहता हूं। मैं उस दिशा में काम कर रहा हूं।”
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने जानकारी दी थी कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी इस बार मुंबई में इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होंगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी भारत गठबंधन की तीसरी बैठक में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है।
कांग्रेस का दावा : NDA के कुछ साथी संगठन INDIA के समर्थन में
INDIA गठबंधन की दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी गठबंधन का नाम तय किया गया था। लेकिन इस बार की बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है, क्योंकि सीट बंटवारा एक अहम मुद्दा है और संभावना है कि इस बार इस पर चर्चा हो।
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गुट के 4 से 5 राजनीतिक दल इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं और उनमें से कुछ आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल हो जाएंगे। ऐसा मुंबई में होने वाली बैठक में भी हो सकता है।