भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच कई बार डिबेट शो में नोंकझोंक होती रहती है। न्यूज 18 पर एक शो के दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि लोकतंत्र के मुद्दे पर बात करने की बीजेपी की दो कौड़ी की औकात नहीं है। देश 2014 में आजाद नहीं हुआ था।
पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये बिके हुए लोग हैं। ये हिंदुस्तान के विरोध में ऐसी बात करते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मां बेटे ने ये सब कहने के लिए ही पैसा लिया है। संबित पात्रा को कांग्रेस प्रवक्ता ने बीच में रोकने का प्रयास किया। संबित पात्रा ने कहा कि जब ये बोल रही थी तो मैं ऑफ कैमरा था अब ये मुझे बोलने नहीं दे रही है।
एंकर अमिश देवगन दोनों को ही रोकने का प्रयास करते रहे हैं। अमिश देवगन ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि अभी आपने एक शब्द का प्रयोग किया ‘रंगा बिल्ला’ क्या आपको पता है रंगा बिल्ला पर क्या केस चल रहा था? आप ‘रंगा बिल्ला’ किसे कह रहे हैं? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वो दिन कब आएगा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे? कुछ टफ सवालों के जवाब देंगे। वो दिन शायद नहीं आएगा। जब एंकर ने उनसे पूछा कि क्या हमारा देश इराक बन गया है? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर बना नहीं है तो बनने की ओर अग्रसर है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारे देश में मीडिया को कंट्रोल करने के लिए सरकार नियम लेकर आती है और मीडिया चुप रह जाता है। भारत में लोकतंत्र की हालत यही है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी द्वारा एक इंटरव्यू में भारत में लोकतंत्र पर खतरे की बात कहे जाने को लेकर न्यूज 18 इंडिया पर शो चल रहा था। राहुल ने सद्दाम हुसैन और गद्दाफी के शासन से वर्तमान भारतीय सरकार की तुलना की थी।

