देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। सरकार की तरफ से लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की गयी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित किसान महा सम्मेलन में कोरोना से बचने के लिए लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। साथ ही कोविड टेस्ट करवाने के लिए सैंपल लेने की व्यवस्था भी की गयी थी।
पंजाब के मोगा के बाघापुराना में आम आदमी पार्टी की तरफ से रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की तरफ से रैली के लिए सर्शत मंजूरी मिली थी। शर्त के तहत रैली में वीवीआइपी और वीआइपी को तब ही प्रवेश दी जाएगी जब वे रैली से 48 घंटे पहले की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करेंगे। जिसके बाद भी पार्टी के कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं में संक्रमण की बात सामने आय़ी थी जिसे देखते हुए पार्टी की तरफ से सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए।
बताते चलें कि पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभी तरह की रैली स्थागित कर दी गयी है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी पर इस बात का दबाव बनाया जा रहा था कि संक्रमण को देखते हुए वो भी रैली को स्थागित कर दे।
रविवार को आयोजित रैली में आम आदमी पार्टी की तरफ से जमकर तैयारी की गयी थी। आप की तरफ से दावा किया गया था कि इस रैली में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। देश में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब की इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है।
पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सफलता मिली थी। लेकिन अपने पहले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि बाद के दिनों में आम आदमी पार्टी में टूट देखने को मिली थी।