दिल्ली में मौसम बदलने से ठंड बढ़ गई है। तापमान भी कम हो गया है। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 178 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 268 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने गुरुवार को धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इससे पहले 15 अक्टूबर को एक्यूआई 198 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। हालांकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार अगले दिन एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में चला गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में बुधवार से सात दिसंबर तक तेज हवाएं चलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिसके कारण आठ दिसंबर से मध्यम कोहरा छाने लगेगा। शहर के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से केवल श्री अरबिंदो मार्ग केंद्र में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि आठ अन्य केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शेष केंद्रों ने ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता की सूचना दी। आईएमडी के अनुसार, स्वच्छ हवा के साथ दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.5 डिग्री अधिक है तथा दिन में आर्द्रता का स्तर 66 से 44 प्रतिशत के बीच रहा।

Live Updates

चक्रवात फेंगल और मौसम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें Jansatta.com का LIVE ब्लॉग।

21:53 (IST) 4 Dec 2024
पंजाब: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद हो सकती है बारिश

7 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और 8 दिसंबर से यह उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों को प्रभावित कर सकता है। इस वजह से पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। पंजाब के कई शहरों में हल्की धुंध रहने का अनुमान है।

14:58 (IST) 4 Dec 2024
Weather LIVE: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, ‘मध्यम’ श्रेणी के करीब पहुंची

दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 211 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक्यूआई 268 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 211 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में इस सप्ताह लगातार सुधार देखा गया है और सोमवार को यहां एक्यूआई 273 था जबकि रविवार को यह 285 दर्ज किया गया था

14:08 (IST) 4 Dec 2024
Weather LIVE: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में कई जगह तेज हवाओं का दौर

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे के बाद उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में कई जगह तेज हवाओं का दौर भी देखा जाएगा, जिससे तापमान में कमी आएगी तथा कोहरे और धुंध का असर बढ़ेगा।

13:41 (IST) 4 Dec 2024
Weather LIVE: यूपी के कई जिलों में कोहरे का अनुमान

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को यूपी के कई जिलों में सुबह या देर रात के समय कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा दिखाई दे सकता है। फिलहाल 5 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है।

10:59 (IST) 4 Dec 2024
Weather LIVE: यूपी में बदल रहा है मौसम का मिजाज

दिसंबर महीने में ठंड का असर तेज होने जा रहा है। आने वाले कुछ घंटों में यूपी में मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

10:02 (IST) 4 Dec 2024
Weather LIVE: बुधवार की सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 217 रहा

बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। प्रदूषण की बात करें तो सुबह करीब 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 217 मापा गया, लेकिन कई इलाकों में अभी भी प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ बना हुआ है।

08:44 (IST) 4 Dec 2024
Weather LIVE: कर्नाटक के कई हिस्सों में हो रही है बारिश

कर्नाटक के विशेषकर तटीय, मालनाड और दक्षिण आंतरिक क्षेत्रों समेत विभिन्न स्थानों पर चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव के कारण मंगलवार को बारिश जारी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़, कोडागु, चामराजनगर, उडुपी, मैसूरु और चिक्काबल्लापुर जिलों में संबंधित उपायुक्त (डीसी) द्वारा स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया। बेंगलुरु और अन्य जिलों में हुई बारिश के कारण तटीय मलनाड (पश्चिमी घाट) और दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों में स्थित शहरों के कई हिस्से जलमग्न हो गए तथा यातायात बाधित हो गया।

21:33 (IST) 3 Dec 2024
Weather LIVE:कम नहीं हुआ फेंगल का असर

साइक्लोन फेंगल का असर दक्षिण भारत में अभी भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक दक्षिण के कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। केरल के पांच जिलों में तो पहले ही भारी बारिश का अलर्ट चल रहा है।

17:00 (IST) 3 Dec 2024
Weather LIVE: कैसा रहेगा कश्मीर का मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कश्मीर का मौसम आमतौर पर शुष्क रहने और कुछ ऊंचे स्थानों पर हल्की बारिश अथवा हिमपात की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक 4-7 दिसंबर तक शुष्क स्थिति बनी रहेगी, 8 दिसंबर की देर रात से 9 दिसंबर की सुबह तक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और 14 दिसंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।

16:48 (IST) 3 Dec 2024
Weather LIVE: कश्मीर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड से राहत

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में आने वाले दिनों में मुख्यतः शुष्क मौसम का पुर्वानुमान व्यक्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और गुलमर्ग को छोड़कर अधिकांश अन्य क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में सुधार होने से रातें पहले की अपेक्षा गर्म रहीं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, काजीगुंड और कुपवाड़ा में रात का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से ऊपर रहा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान से अधिक है। दक्षिण कश्मीर में घाटी के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे 2.4 डिग्री सेल्सियस जबकि कुपवाड़ा में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कोकरनाग में तापमान शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

16:24 (IST) 3 Dec 2024
Cyclone Fengal LIVE: चक्रवात फेंगल से प्रभावित जिलों के परिवारों को 2,000 रुपये की राहत

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को घोषणा की कि चक्रवात फेंगल से प्रभावित विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कल्लाकुरिची जिलों के परिवारों को 2,000-2,000 रुपये की राहत दी जाएगी। राज्य में बारिश के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए यहां सचिवालय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कल्लाकुरिची जिलों में भारी बारिश के कारण जिन परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है, उन्हें परिवार राशन कार्ड के आधार पर 2,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की जाए।

15:30 (IST) 3 Dec 2024
Cyclone Fengal LIVE: तमिलनाडु में लोगों का आंदोलन

तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश से प्रभावित कई जिले बाढ़ की समस्या, बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़कों और आवश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहे हैं। विल्लुपुरम जिले के अरासुर जैसे कुछ क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहे लोगों ने आवश्यक सामग्री की मांग को लेकर अचानक आंदोलन शुरू कर दिया।

(इनपुट भाषा)

14:09 (IST) 3 Dec 2024
Delhi Weather LIVE: आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है।

13:40 (IST) 3 Dec 2024
Delhi Pollution LIVE: दिल्ली में एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार

दिल्ली में मंगलवार को एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार हुआ और सुबह एक्यूआई 274 दर्ज किया गया। यह वायु प्रदूषण के लिहाज से दिल्लीवासियों के लिए राहत भरा लगातार तीसरा दिन है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई 280 रहा था। शहर के 37 निगरानी स्टेशन में से आठ ने एयर क्वालिटी को ‘बहुत खराब’ (300 से 400 के बीच) श्रेणी में दर्ज किया। इन स्टेशन में बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, आर के पुरम, शादीपुर और सिरी फोर्ट शामिल हैं। बाकी स्टेशन में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ (200 से 300 के बीच) श्रेणी में दर्ज की गई।

12:51 (IST) 3 Dec 2024
Cyclone Fengal LIVE: बारिश से हुई मौत पर मुआवजा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने मंगलवार को तिरुवन्नामलाई जिले की अन्नामलाईयार पहाड़ी में बारिश में पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया और मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की। पर्वतीय क्षेत्र के निचले इलाके में स्थित ‘वीओसी नगर’ में 1 दिसंबर को मूसलाधार बारिश के बाद एक चट्टान लुढ़क कर आवासीय मकान पर आ गिरी थी। इस घटना के वक्त मकान में मौजूद चार सदस्यीय एक परिवार और पड़ोस के तीन बच्चों सहित सात लोग मलबे के नीचे दब गए थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस तथा दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों ने गहन खोज के बाद दो दिसंबर की शाम को उनके शव बरामद किये। तिरुवन्नामलाई के जिलाधिकारी डी भास्कर पांडियन ने बताया कि चक्रवात ‘फेंगल’ के कारण हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ की चोटी पर मिट्टी दरकने से चट्टान लुढ़क कर मकान पर गिर गई थी।

11:47 (IST) 3 Dec 2024
Cyclone Fengal LIVE: पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से बात कर राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली, साथ ही उन्हें केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने बाढ़ की स्थिति के संबंध में स्टालिन को फोन किया।

11:28 (IST) 3 Dec 2024
Weather LIVE: कर्नाटक में भारी बारिश

कर्नाटक के मंगलुरु शहर में आज सुबह भारी बारिश हुई। आईएमडी ने दक्षिण कन्नड़ जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है क्योंकि क्षेत्र में भारी बारिश जारी है। खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। एहतियात के तौर पर मछुआरों को 6 दिसंबर तक मछली पकड़ने की गतिविधियों के लिए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

10:59 (IST) 3 Dec 2024
Cyclone Fengal LIVE: तमिलनाडु के चार जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

चक्रवात फेंगल से भारी बारिश के कारण मंगलवार को तमिलनाडु के चार जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। विल्लुपुरम, कुड्डालोर और पुडुचेरी जिलों में स्कूल और कॉलेज भी मंगलवार को बंद रहेंगे। रानीपेट, सेलम और तिरुवन्नामलाई जैसे अन्य जिलों में केवल स्कूल बंद रहेंगे।

10:15 (IST) 3 Dec 2024
Delhi Weather LIVE: दिल्ली के इलाकों का AQI अभी भी खराब

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 8 बजे तक आनंद विहार में AQI 294, ITO पर 235, IGI एयरपोर्ट (T3) पर 256, चांदनी चौक में 250, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 277 और ओखला फेज-2 पर 298 रहा। पंजाबी बाग और वज़ीरपुर में भी एक्यूआई खराब दर्ज किया गया।

09:49 (IST) 3 Dec 2024
Weather Forecast LIVE: दिल्ली का AQI आज 274

राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को धुंध की एक पतली परत छाई रही। शहर में हवा की गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी’ में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक दिल्ली का कुल AQI 274 मापा गया।

09:48 (IST) 3 Dec 2024
Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु में जारी राहत बचाव

स्टालिन ने केंद्र को लिखा, “वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों को जिलों में अभियान की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है, जबकि एनडीआरएफ़ की नौ टीमें और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की नौ टीमें तैनात की गई हैं। 38,000 सरकारी अधिकारियों और 1,12,000 प्रशिक्षित कमियों वाला एक कार्यबल बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से लगा हुआ है।”

09:46 (IST) 3 Dec 2024
Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने साइक्लोन फेंगल के चलते पत्र लिख कर केंद्र से मदद मांगी

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने साइक्लोन फेंगल के चलते लेटर लिख कर केंद्र से मदद मांगी है। पत्र में बुनियादी ढांचे, कृषि और आजीविका पर चक्रवात के प्रभाव के बारे में भी बताया गया है। उन्होंने लिखा, “इस विनाशकारी घटना के कारण 12 लोगों की जान चली गई, 2,416 झोपड़ियां, 721 घर और 963 मवेशी नष्ट हो गए, 2,11,139 हेक्टेयर कृषि और बागवानी भूमि जलमग्न हो गई, 9,576 किलोमीटर सड़कें, 1,847 पुलिया और 417 टैंक क्षतिग्रस्त हो गए, 1,649 किलोमीटर बिजली के कंडक्टर, 23,664 बिजली के खंभे और 997 ट्रांसफार्मर नष्ट हो गए, 1,650 पंचायत भवन, 4,269 आंगनवाड़ी केंद्र, 205 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 5,936 स्कूल भवन, 381 सामुदायिक भवन और 623 जलापूर्ति योजनाएँ बुरी तरह प्रभावित हुईं।”

23 नवंबर को शुरू हुआ चक्रवात फेंगल 1 दिसंबर को ज़मीन पर आने से पहले और भी तीव्र हो गया। साइक्लोन के चलते विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर और तिरुवन्नामलाई जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलीं। धर्मपुरी, कृष्णगिरी, रानीपेट, वेल्लोर और तिरुपत्तूर जैसे जिले भी बुरी तरह प्रभावित हुए। सीएम स्टालिन ने कहा कि चक्रवात ने तमिलनाडु के 14 जिलों में अभूतपूर्व तबाही मचाई है।