IMD Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर होने वाली बारिश से भूस्खलन जैसी बड़ी घटनाओं के होने का भी अनुमान लगाया गया है। पूरे देश में मानसूनी बारिश के चलते मौसम लगभग सुहाना है। कहीं ये बारिश बाढ़ की आफत लेकर आई है तो पहाड़ी इलाकों में यह लैंडस्लाइड की अहम वजह भी बनी है। इन सबके बीच भी दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश की उम्मीद लिए लोगों को निराशा देखने को मिल रही थी जो कि आज पूरी हो सकती है, क्योंकि दिल्ली एनसीआर काली घटा छा चुकी है और IMD का अनुमान है कि आज राजधानी समेत इस पूरे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।

बीते दिनों देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी जोरदार बारिश देखने को मिली थी, जिसके चलते मायानगरी थम सी गई थी और लोगों को दफ्तर जाने तक में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों मे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश या जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां भी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि बारिश के चलते लैंडस्लाइड का खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है।

देश के मौसम से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates
10:22 (IST) 20 Jul 2024
Aaj Ka Mausam, आज का मौसम LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान

Aaj Ka Mausam, आज का मौसम LIVE: उत्तराखंड में IMD ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार इस वीकेंड राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की भी चेतावनी जारी की है।