उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के बाद अब बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार हैं। दिल्ली में गुरुवार को तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है, लेकिन बादलों और तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दी। महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और ओडिशा में तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में यह 32 से 36 डिग्री तक दर्ज किया गया है।

तेज हवाओं और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बंगाल की खाड़ी में बने एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम के कारण छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में आज ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। झारखंड में बारिश के चलते तापमान में 8.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंडक बढ़ गई है।

दक्षिण भारत में, मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने किसानों और नागरिकों को सलाह दी है कि वे मौसम की इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें।देश के कई हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव और बारिश की संभावना को देखते हुए, आईएमडी ने संबंधित राज्यों के प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है।

West Bengal Weather Forecast: बंगाल में कैसा रहेगा मौसम?

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसमें कहा गया कि नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार को तेज हवा, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की आशंका है। आईएमडी ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। 

Live Updates
19:29 (IST) 21 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

21-22 मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।

18:59 (IST) 21 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: असम में ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, साउथ असम में 20 और 21 मार्च को अलग – अलग जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

18:44 (IST) 21 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: असम और मेघालय में कैसा रहेगा मौसम?

अगले 5 दिनों के दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर काफ़ी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

18:37 (IST) 21 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: अरुणाचल में कैसा रहेगा मौसम?

21 से 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।

18:06 (IST) 21 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: कहां – कहां ओलावृष्टि की संभावना

20-22 मार्च के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।

17:44 (IST) 21 Mar 2025
Bihar Weather Forecast LIVE: सिक्किम – बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

21-22 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।

17:25 (IST) 21 Mar 2025
Madhya Pradesh Weather Forecast LIVE: मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 मार्च को पश्चिमी मध्य प्रदेश में,  20-22 मार्च के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज़ हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

17:22 (IST) 21 Mar 2025
Bengal, Jharkhand Weather Forecast LIVE: बंगाल – झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 20-22 मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (50-60 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर काफ़ी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

16:38 (IST) 21 Mar 2025
Bengal Weather Forecast LIVE: बंगाल में कहां – कहां तूफान की संभावना

मौसम विभाग के अनुमान में कहा गया कि नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार को तेज हवा, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की आशंका है। आईएमडी ने बताया कि राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। 

16:38 (IST) 21 Mar 2025
Bengal Weather Forecast LIVE: पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

14:09 (IST) 21 Mar 2025
Uttarakhand Weather Forecast LIVE: चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी पूरे दिन बादल छाए रहे बादल

शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में पूरे दिन बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।

13:24 (IST) 21 Mar 2025
Jammu and Kashmir Weather Forecast LIVE: घाटी में मौसम शुष्क रहा, श्रीनगर में कई जगह धूप निकली

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भी मौसम के मिजाज शुष्क ही रहे। आईएमडी के मुताबिक घाटी के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश भी हुई। श्रीनगर समेत अधिकतर इलाकों में दिन भर धूप छाई रही।

11:36 (IST) 21 Mar 2025
Bihar Weather Forecast LIVE: बिहार में आज और कल बारिश के आसार

बिहार में आज और कल बारिश के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार राज्य के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इनमें पटना, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर शामिल हैं।

11:21 (IST) 21 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल

दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार से आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए तेज हवाओं के साथ 2 मिमी बारिश होने का अनुमान जताया है।

10:36 (IST) 21 Mar 2025
Haryana Weather Forecast LIVE: फरीदाबाद हरियाणा में सबसे गर्म जिला रहा

हरियाणा में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। आईएमडी के मुताबिक गुरुवार 20 मार्च को राज्य में फरीदाबाद सबसे गर्म जिला रहा।

09:27 (IST) 21 Mar 2025
MP Weather Forecast LIVE: मध्य प्रदेश के 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 30 जिलों के लिए शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसका सबसे ज्यादा असर जबलपुर, ग्वालियर, सागर और शहडोल संभाग में रहेगा।

07:49 (IST) 21 Mar 2025
UP Weather Forecast LIVE: प्रयागराज में चलेगा तूफान, मेरठ में रहेगी तेज धूप

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को तूफान चलने की संभावना है। जबकि मेरठ में पूरे दिन तेज धूप रहेगी। राज्य के दूसरे शहरों में भी हाल कुछ ऐसा ही रहेगा।

07:07 (IST) 21 Mar 2025
UP Weather Forecast LIVE: यूपी के कई शहरों में आज होगी तेज बारिश

यूपी के कई शहरों में आज तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने जिन प्रमुख शहरों में बारिश की संभावना जताई है, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, आगरा, अलीगढ़, और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर शामिल हैं।

20:43 (IST) 20 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, कल दिल्ली एनसीआर में आसमान साफ ​​रहेगा। सुबह के समय धुंध छाने की संभावना है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। सुबह के समय हवा की गति 06-08 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा से आने की संभावना है। दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 14-16 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। शाम और रात के समय उत्तर दिशा से इसकी गति 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी।

19:30 (IST) 20 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: जयपुर – भरतपुर में कल कैसा रहेगा मौसम?

21 मार्च को जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। 

17:44 (IST) 20 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: अरुणाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

21 से 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। 21 और 22 मार्च को कहीं-कहीं भारी वर्षा/बर्फबारी हो सकती है।

17:07 (IST) 20 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: झारखंड और ओडिशा में कैसा रहेगा मौसम?

कल और परसों पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्रों, झारखंड और ओडिशा में आंधी, बिजली और तेज़ हवा के साथ छिटपुट से लेकर काफ़ी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।

16:45 (IST) 20 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?

कल और परसों पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में, परसों पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा की संभावना है।

16:43 (IST) 20 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम?

21 एवं 22 मार्च को बिहार में गरज, बिजली और तेज हवा (30-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा की संभावना है।

16:38 (IST) 20 Mar 2025
Weather Forecast LIVE: इन जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना

20 – 22 मार्च, 2025 के दौरान मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज, बिजली, तेज़ हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है।

14:37 (IST) 20 Mar 2025
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रर्देश के कई जिलों में बर्फबारी का अनुमान

हिमाचल प्रदेश में आज और कल लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 25 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

14:19 (IST) 20 Mar 2025
Bihar Weather Update: बिहार के पटना समेत कई जिलों में बादल छाए

बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

13:02 (IST) 20 Mar 2025
Jammu-Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर में पूरे हफ्ते में मौसम का मिजाज तीखा रहने का अनुमान

आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर में इस पूरे हफ्ते में मिजाज तीखा बना रहने की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते राज्य के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बर्फबारी हो सकती है।

12:16 (IST) 20 Mar 2025
Jammu-Kashmir Weather Update: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में कुछ उच्च पर्वतीय स्थानों पर हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।

11:02 (IST) 20 Mar 2025
UP Weather Update: यूपी के प्रयागराज में बदला मौसम, तापमा गिरा

यूपी के प्रयागराज में गुरुवार की सुबह मौसम सुहाना हो गया। पिछले कई दिनों से छाई धूप की जगह गुरुवार को बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में भी कमी आई है।