IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम की मार पड़ी है। हिमाचल में तीन जगहों पर बादल फटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश हो रही है। केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के कारण मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर वायनाड का दौरा कर सकते हैं। उधर दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली-नोएडा समेत आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।
मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें जनसत्ता.कॉम के साथ
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 2 अगस्त LIVE: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश का तांडव देकने को मिल रहा है। वहीं भारी बारिश के अनुमान के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 3 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 2 अगस्त LIVE: IMD ने 3 अगस्त को लेकर मौसम का अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक कल पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और गुजरात भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा तीन चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय होने के आसार है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 2 अगस्त LIVE: मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत से लेकर बिहार, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरी राजस्थान पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 2 अगस्त LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम और भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा सिक्किम असम पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ उत्तर तेलंगाना, दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान पूर्वी गुजरात, कोकण गोवा तटीय कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 2 अगस्त LIVE: उत्तराखंड के हरिद्वार में भारी बारिश के कारण गढ़ मीरपुर गांव का एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश की वजह से गढ़ मीरपुर-सुमन नगर गांव सहित दर्जनों गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला रोह नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पूरे इलाके में सड़क यातायात रुक गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 2 अगस्त LIVE: हिमाचल प्रदेश में बारिश से आई बाढ़ के चलते सेना को उतारना पड़ा है। प्रशासन की तरफ से सुबह 9 बजे राहत बचाव के लिए सेना की मदद का अनुरोध किया था। सेना के कुल 160 जवान राहत बचाव के काम में जुटे हैं, जिसमे इंजीनियर टास्क फोर्स के सदस्य भी शामिल हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 2 अगस्त LIVE: दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 अगस्त तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है। आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है।
उत्तराखंड में बारिश से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। टिहरी के जिस नौताड़ इलाके और केदारनाथ में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। रामबाड़ा, भीमबली लिनचोली का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। केदारनाथ से अब तक 4000 से अधिक तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है।
केरल में 5 अगस्त तक बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इडुक्की और एर्नाकुलम में भी स्कूलों को राहत शिविर बनाया गया है। ऐसे में स्कूलों को शुक्रवार को बंद रकने का फैसला किया गया है। मुंडाक्काई और चूरामाला में तलाशी अभियान में 40 टीमों को लगाया गया है। इन्हें 6 जोन में डिवाइड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब भी 240 लोग लापता हैं। तमिलनाडु पुलिस के दो डॉग स्क्वाड को भी तलाशी अभियान में लगाया गया है। जिन शवों को क्षतिग्रस्त अवस्था में निकाला गया है उनका डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा ताकि परिवार के लोग अपने परिजनों के शवों की पहचान कर सकें।
दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई शहरों में शुक्रवार दोपहर बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। बारिश होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है। गाजियाबाद के साहिबाबाद समेत अन्य इलाकों में भी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने वायनाड में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने त्रिशूर, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड शामिल हैं। मौसम विभाग ने वाडनाड जिले में शनिवार तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में 2 अगस्त को स्कूल, कॉलेजों और अन्य संस्थानों को 2 जुलाई को बंद रखने का फैसला किया गया है। यहां आवासीय विद्यालयों को भी निर्देश दिया गया है कि वे क्लास ना चलाएं।
केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के 4 दिन बाद सेना ने मलबे में से 4 लोगों को जिंदा बाहर निकाला है। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना, नेवी और एयरफोर्स के साथ बचावकर्मियों की 40 टीमें लोगों के रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। तीनों सेनाओं के अलावा NDRF,DSG और MEG की संयुक्त टीम खोजी अभियान में लगी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 की रही है। हिमाचल में पहले से ही लोग प्राकृतिक आपदा से गुजर रहे हैं। बादल फटने के बाद लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें बंद है। भूकंप के झटके लाहौर स्पीति में भी महसूस हुए हैं।
उत्तराखंड में बारिश के कारण भारी तबाही देखने को मिली है। केदारनाथ में 3300 लोगों का अभी तक रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। पीएमओ की ओर से भी मदद भेजी गई है। रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 रवाना किए गए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।
उत्तराखंड के केदारनाथ में बादल फटने के बाद कई तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। इसके रेस्क्यू के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है। गौरीकुंड मार्ग पर लगातार पत्थर गिरने से पैदल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। यहां अब तक 2200 यात्रियों को निकाला जा चुका है। कुछ लोग अभी भी फंसे हुए बताए जा रहे हैं। इन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं।
मौसम विभाग की ओर से अगस्त और सितंबर महीने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। इसके पीछे अगस्त में आने वाले अल नीना को वजह बताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में ला नीना जो बारिश लाएगा, उसके चलते शहरों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
दिल्ली में अगस्त महीने में 233.1 मिमी औसत वर्षा का रिकॉर्ड है। 1 अगस्त को दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई है। इसने पूरे महीने की औसत बारिश का लगभग आधा हिस्सा एक ही दिन में पूरा कर दिया। शुक्रवार और शनिवार को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पूरे एनसीआर में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को लेकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़कर निकलने की सलाह दी गई है। आईएमडी के अनुसार हिमाचल, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है।
केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 308 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। आपदा पीड़ितों के लिए 91 राहत कैंप लगाए गए हैं। 9328 लोगों को राहत कैंप में लाया गया है। कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी आज फिर वायनाड में पीड़ितों से मुलाकात कर सकते हैं।