दिल्ली-एनसीआर में मानसून बस दस्तक देने को तैयार है। गुरुवार को सुबह कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। गुरुवार को दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी बारिश देखने को मिली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों को अभी भी बारिश का इंतजार है, जिसके चलते लोग अभी भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जल्द ही मानसून की दस्तक के चलते बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के राज्यों में लगातार बारिश हो सकती है।

IMD Weather Forecast Today 28 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम

Live Updates
21:49 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: मुंबई के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: भारतीय मौसम विभाग (IMD) मुंबई ने अगले 3-4 घंटों में मुंबई शहर, उपनगरों, ठाणे और रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

20:29 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: जयपुर में मानसून की एंट्री

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: राजधानी जयपुर में गुरुवार को मानसून की एंट्री हो गई। सुबह-सुबह करीब डेढ़ घंटे रिमझिम बारिश हुई। जयपुर में सुबह करीब 5.30 बजे बरसात हुई। उदयपुर, जोधपुर, अलवर, पाली, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, राजसमंद​​​​​​, चूरू, सीकर और डूंगरपुर में भी तेज बरसात हुई।

19:25 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: एमपी में बारिश का दौर जारी

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से गुरुवार को भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में बारिश हुई।

19:02 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: राजस्थान में मानसून की एंट्री

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: राजस्थान में दक्षिणी-पूर्वी भागों से मानसून ने प्रवेश किया है। इसी के साथ प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी मानसून ने एंट्री ले ली है। आईएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आगामी कुछ दिनों में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है।

14:20 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: पूर्वी यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों और पश्चिमी यूपी के अनेक हिस्सों में कल से अगले दो दिन तक बारिश की उम्मीद है। मानसून की अरब सागर की शाखा सक्रियता के कारण दक्षिण- पश्चिम मानसून ने मंगलवार को ललितपुर के रास्ते प्रदेश में दस्तक दी जबकि सामान्य तौर पर मानसून बंगाल की खाड़ी से पूर्वी यूपी में प्रवेश करता है।

13:21 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही, 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा और धूल भरी आंधी चलेगी। इससे अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकता है।

12:55 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में इस महीने के अंत तक अच्छी बारिश होगी।महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पर्याप्त बारिश होगी। वहीं बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड यानी पूर्वी भारत में इस साल सामान्य से कम बारिश हो सकती है।

11:38 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: इन राज्यों में होगी थोड़ी कम बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि इस साल बंगाल, झारखंड, बिहार जैसे राज्यों में बारिश थोड़ी कम हो सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मानसून सामान्य रहेगा। उत्तराखंड में 28 से 30 जून तक जोरदार बारिश होगी। इसके अलावा पूर्वी यूपी में 28 और 29 जून को अच्छी बारिश होगी। वहीं हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम यूपी में 29 और 30 तारीख को अच्छी बारिश होने की संभावना है।

11:30 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: जुलाई और अगस्त में भी होगी अच्छी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 29 और 30 जून को भी अच्छी बारिश रहेगी। मौसम विभाग ने पूरे जुलाई और अगस्त महीने में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। पिछले दिनों वेदर एजेंसी स्काईमेट की ओर से अनुमान जताया गया था कि जून में बारिश थोड़ी कम रहेगी।

10:05 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: दिल्ली कब पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मानसून की एंट्री 29 जून को हो सकती है। फिलहाल मानसून उत्तर प्रदेश में एंट्री तक चुका है और तेजी के साथ दिल्ली की और बढ़ रहा है। अगले 3-4 दिनों में मानसून की उत्तरी सीमा देश के बड़े हिस्से को कवर करेगी। इसके अलावा पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मानसून समय से पहले आ सकता है।

10:04 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्ताहभर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 28 और 29 जून को मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 30 जून को मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद 1 और 2 जुलाई को भी बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है।

10:01 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: तापमान में आई गिरावट

राजधानी दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे NCR में सुबह-सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर में तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन यह सिलसिला जारी रहेगा।

09:01 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: यूपी के बिल्सी में बिजली गिरने से एक की मौत

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक युवक की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा गढ़ोंली गांव में हुआ है। 

08:58 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश का अनुमान

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज यूपी के ज्यादातर जिलों बारिश होगी। जिन जिलों में बारिश के अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा, लखीमपुर शामिल है। इसके अलावा कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, मेरठ, शामली, हमीरपुर, ललितपुर, बरेली, अलीगढ़ में बारिश का अनुमान जताया गया है।

08:56 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: नोएडा में हो रही झमाझम बारिश

दिल्ली से सटे नोएडा में झमाझम बारिश हो रही है। सेक्टर-12-22, नोएडा स्टेडियम, रजनीगंधा चौराहा और सेक्टर-18 समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहाना हो गया है।

08:48 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: दिल्ली के कई हिस्सों से बारिश की खबर

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: देश की राजधानी नई दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की खबर है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुनिरका, राव तुलाराम मार्ग, आरके पुरम, सरिता विहार में झमाझम बारिश हो रही है।

08:45 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: गाजियाबाद में झमाझम बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: राजधानी नई दिल्ली से सटे गाजियाबाद में झमाझम बारिश हो रही है। सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है। छोटे बच्चे अपने घरों की छत पर बारिश का मजा ले रहा है।

07:54 (IST) 27 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 27 जून LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम बदल गया है। तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश और दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन में मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है।

21:05 (IST) 26 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: यूपी में मानसून की एंट्री

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: यूपी में ललितपुर के रास्ते पहली बार मानसून ने यूपी में एंट्री की। बुधवार सुबह प्रदेश के 20 जिलों में जोरदार बारिश हुई। अयोध्या में इतनी जोरदार हुई कि जलावनपुरा में जलभराव हो गया। घरों में 2-3 फिट पानी भर गया।

18:47 (IST) 26 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: मुंबई में बारिश के लिए जारी किया अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: मुंबई, जिसे अक्सर मानसून के मौसम के लिए जाना जाता है में आज शाम को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। इसमें गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।

17:18 (IST) 26 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: 28-30 जून के दौरान उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

16:57 (IST) 26 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: दिल्ली के आया नगर में बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: दिल्ली के आया नगर में बारिश हुई है। बारिश के कारण यहां कई जगह जलभराव हुआ है।

16:41 (IST) 26 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: केरल को लेकर क्या है मौसम विभाग का अनुमान?

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को कोट्टायम जिले के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि प्रमुख सड़कों पर जलभराव और खराब दृश्यता होने के कारण यातायात बाधित हो सकता है। उसने यातायात का समुचित प्रबंधन करने और लोगों की अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया। 

16:40 (IST) 26 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: केरल में लगातार बारिश से भारी नुकसान

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: केरल के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और नदियों तथा बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया। समुद्र की ऊंची लहरों ने त्रिशूर और एर्नाकुलम जैसे कई जिलों के तटीय हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, कोझिकोड की ऊंची चोटियों पर भूस्खलन होने से भारी तबाही हुई।

16:35 (IST) 26 Jun 2024
26 Jun 2024 26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: इन राज्यों में बारिश की संभावना

26 Jun 2024 26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: मध्य महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण और कर्नाटक में कुछ दिनों तक भारी वर्षा होने की संभावना है। तमिलनाडु, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 25 जून से 26 जून तक बारिश होने की संभावना है।

15:44 (IST) 26 Jun 2024
26 Jun 2024 26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: 2-4 दिन में दिल्ली पहुंचेगा मानसून

26 Jun 2024 26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: राजधानी दिल्ली में मानसून का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अनुमान है कि अगले 2-4 दिनों में मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है। अनुमान यह भी है कि यह मानसून दिल्ली समेत पूरे एनसीआर को दस्तक देने के बाद लंबे समय तक भिगा सकता है।

14:55 (IST) 26 Jun 2024
26 Jun 2024 26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: राजस्थान के इन इलाकों में बारिश की संभावना

26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: राजस्थान के लिए मौसम की चेतावनी आई है। इसके तहत अगले 3-4 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के जिलों में अजमेर , अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा , बूंदी , चित्तौड़गढ़, दौसा , धौलपुर, जयपुर , झुंझुनूं, करौली, कोटा के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की हो सकती है।

13:16 (IST) 26 Jun 2024
26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: हरियाणा के लिए मौसम की चेतावनी सामने आई है। स्काईमेट वेदर ऐप के मुताबिक अगले 1-2 घंटों के दौरान हरियाणा के झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत , रोहतक और सोनीपत जिलों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश की संभावना है।

12:16 (IST) 26 Jun 2024
26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: मौसम विभाग के मुताबिक ने गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की आशंका जताई है। इन राज्यों के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

10:42 (IST) 26 Jun 2024
26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: UP में मानसून का दौर शुरू

26 Jun 2024 IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जून LIVE: UP में मानसून सक्रिय हो चुका है। बारिश के साथ उमस ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। इसका असर बुधवार को भी देखने को मिल सकता है। गोरखपुर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है। अधिकतम और तापमान में वृद्धि हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में बुधवार को दिन भर आंशिक बादल छाए रहेंगे।