IMD Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार हरियाणा राजस्थान के पूर्वी इलाकों और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में झमाझम बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान बताता है कि अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में 13 सितंबर यानी कल एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी राजस्थान में 13 सितंबर को भी बारिश हो सकती है। हालांकि अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान में अब बारिश की तीव्रता घटेगी। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मे भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

दिल्ली-नोएडा में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, IMD ने 13 सितंबर तक जारी किया येलो अलर्ट

हफ्तेभर तक हो सकती है इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश से लेकर हरियाणा तक में 13 सितंबर को एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जिसके चलते हिमाचल में पर्यटकों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में अगले 13 से 17 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड में बारिश की बात करें तो 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

कब और कहां हो सकती है बारिश?

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के मौसम और बारिश को लेकर कहा है कि उत्तराखंड में आज से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं इसी दौरान कुछ अन्य इलाकों में भारी बारिश का तांडव भी देखने को मिल सकता है, जो कि पर्यटकों के लिए उत्तराखंड में मुसीबत बन सकता है।

हरियाणा और दिल्ली में 15 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ किसी समय भारी बारिश भी होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों में हुई बारिश की बात करें तो धौलपुर से लेकर, सवाई माधोपुर, अकलेरा, बारी, भरतपुर, दौसा करौली, प्रतापगढ़ जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिसके चलते कई निचलों में भारी जलभराव हो गया था और लोगों का सड़क पर निकला दूभर हो गया। इतना ही नहीं, कई इलाकों में तो लोगों के घरों तक में पानी भर गया।