IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। इसके कारण कई इलाकों में जाम लग गया। दूसरी मुंबई और पुणे में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। यहां हालात इतने खराब हो गए हैं कि सेना को मदद के लिए उतारना पड़ा है। पुणे, सांगली में बारिश की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कोल्हापुर में पंचगंगा नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है। मध्य प्रदेश और गुजरात के भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश के कटनी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश से पहाड़ खिसकने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

Live Updates
19:59 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: जयपुर और उदयपुर ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: मौसम केंद्र जयपुर ने उदयपुर, अजमेर, झुंझुनू, दौसा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ माध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।

19:40 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र के इन इलाकों में बारिश के लिए अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: आईएमडी ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जाहिर की है।

19:06 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: कर्नाटक के इन इलाकों में होगी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: कर्नाटक के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। अनंतपुर, बागलकोट, बेलगावी, बल्लारी, बीदर, विजयपुरा, चिकमगलूर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। साथ ही लगभग (20-30 किमी प्रति घंटे) की तेज हवाएं चलेंगी।

18:37 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: यूपी में इन इलाकों में बारिश के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: आगरा, प्रयागराज, अमेठी, औरैया, बदांयू, बलरामपुर, बांदा के कुछ स्थानों पर मध्यम बिजली गिरने के साथ कई स्थानों पर लगभग (30-40 किमी प्रति घंटे) की तेज़ हवाओं के साथ मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।

18:07 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: इन राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तेलंगाना, गुजरात और राजस्थान के पश्चिमी भागों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

17:31 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: ओडिशा समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।

16:59 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: यूपी में बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: IMD ने 27 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 जुलाई को यूपी में बांदा, चित्रकूट, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, महोबा, झांसी, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, जिजाापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

16:29 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: गुजरात के नवसारी में भारी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: गुजरात के नवसारी के कई इलाकों में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण इलाके में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे शहर के स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर क्षिप्रा एस. अग्रे ने आज बारिश से प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए आश्रय गृहों की जांच की।

15:56 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: पुणे में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: आईएमडी ने जुलाई के अंत तक पुणे के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है। शहर में बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

14:38 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात

राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश को दौर जारी है। लगा बारिश ने लोगों की सूरत बिगाड़ दी है। 48 घंटों में दौसा जिले में करीब दस इंच पानी गिरा है। दौसा शहर और जिले के अन्य कस्बों की सड़कें नदियां बन गई। दौसा जिला मुख्यालय पर 240 एमएम यानी करीब साढ़े 10 इंच बारिश दर्ज की गई है।

13:42 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: मुंबई में लगातार हो रही बारिश

मुंबई में बारिश का दौर जारी है। जुलाई में अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना दर्ज किया है। इस महीने अब तक मुंबई में 1,505.5 मिमी बारिश हुई है। पिछले साल जुलाई में शहर में 1,771 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो अब तक की सबसे ज्यादा बारिश थी। शुक्रवार को लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और दिन में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

13:26 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, सौराष्ट्र, कच्छ, गुजरात में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम राजस्थान में 29 जुलाई तक तमिलनाडु में 26 जुलाई, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर के राज्यों में असम, मेघालय में 27 जुलाई तक, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 28 और 29 जुलाई में भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

11:20 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: मुंबई में बारिश के कारण परीक्षाएं स्थगित

मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई विश्वविद्यालय रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में होने वाली निर्धारित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी मूल्यांकन बोर्ड मुंबई विश्वविद्यालय परीक्षा निदेशक पूजा रौडेल ने दी है।

10:13 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र में बारिश से 15 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। पुणे, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण वर्षाजनित हादसों में कम से कम 15 लोगों की जान चली गई। कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं। लोगों की मदद के लिए सेना को तैनात करना पड़ा है।

09:21 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: आज कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य महाराष्ट्र, केरल, माहे, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी आदि राज्यों में बारिश के आसार हैं।

08:11 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: मुंबई में हो रही भारी बारिश

मुंबई में गुरुवार से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण यहां लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वर्ली, चेंबूर, धारावी आदि इलाकों में जलभराव से लोग परेशान है। मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी किया है। पुणे में भी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

08:02 (IST) 26 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 26 जुलाई LIVE: दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश

दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश देखने को मिली। अशोका रोड और मोती बाग आदि इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिली। इससे ट्रैफिक जाम हो गया।

20:00 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश जारी

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में बारिश जारी है। मुंबई, पुणे, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग समेत ज्यादातर जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अगले कुछ घंटों में पुणे शहर में खडकवासला क्षेत्र, भोर, वेल्हा, मावल, मुलशी, हवेली तालुका में भारी बारिश होगी।

19:27 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: राजस्थान के लिए जारी अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: मौसम विभाग का अलर्ट है कि 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के जयपुर, टोंक, अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया है।

19:01 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: मुंबई हुई पानी-पानी

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: मूसलाधार बारिश से मुंबई एक बार फिर पानी पानी हो गई है। सैकड़ों करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद मुंबई की हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।

18:16 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: सिरसा में लोगों को राहत मिलने के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड गर्मी के कारण सिरसा जिला वासियों का जीना मुहाल हो रखा था। भीषण गर्मी का प्रकोप इतना था कि लोगों को घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया था।

17:40 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो से तीन दिनों तक जिले में रुक रुक कर बारिश के आसार जताए गए हैं। रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर रायगढ़ कोरबा कवर्धा राजनंदगांव जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

17:18 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: 26-27 जुलाई को जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में भारी बारिश का दौर जारी रहने की अधिक संभावना बन रही है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।  

17:01 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: एनडीआरएफ की टीमें तैनात

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: गुरुवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि शहर के निचले इलाकों में कई घर और रिहायशी सोसाइटियाँ जलमग्न हो गईं। बचाव कार्य के लिए NDRF और सेना की टीमों को तैनात किया गया है। गुरुवार दोपहर तक करीब 400 लोगों को निकाला गया।

16:10 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: दिल्ली में बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है। यहां जुलाई के बाकी दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मुंबई में भी जुलाई सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना होने जा रहा है।

15:46 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: आईएमडी ने आज रत्नागिरी और सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ भारी बारिश और तेज़ हवाओं का अनुमान है। रत्नागिरी में पिछले एक हफ़्ते से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं और नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह कर रहे हैं।

15:16 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: मध्य प्रदेश के कटनी में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: लगातार बारिश के कारण मध्य प्रदेश के कटनी में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

14:24 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: बारिश के कारण कहां-कहां स्कूल बंद?

महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। सड़कें तालाब बनी हुई हैं। रायगढ़, पुणे, पालघर, ठाणे में कई इलाके डूब गए हैं। कई सोसाइटी खाली करानी पड़ी हैं। भारी बारिश के कारण रायगढ़, पुणे, पालघर, ठाणे जिलों के स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में एहतियातन छुट्टी की घोषणा कर दी है। मौसम विभाग ने गुरुवार रात भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

14:08 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: मुंबई में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली एक और झील तानसा बुधवार को पूरी तरह से भर गई। 1450.8 करोड़ लीटर की कुल क्षमता वाली झील शाम 4:16 बजे पूरी तरह से भर गई। 20 जुलाई को तुलसी के बाद तानसा ‘ओवरफ्लो’ होने वाली दूसरी झील है। मौसम विभाग ने गुरुवार रात बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसे समस्या और बढ़ सकती है।

12:42 (IST) 25 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 25 जुलाई LIVE: मनाली में आधी रात फटा बादल

हिमाचल प्रदेश के मनाली में आधी रात बादल फटने से अंजनी महादेव नदी व आखरी नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ के साथ भारी पत्थर भी बह आए हैं। इनसे हालात काफी बिगड़ गए हैं। नदी से आ रही भयंकर आवाज से हर कोई सहम गया। बाढ़ से पलचान में दो घर बह गए हैं। पुल व पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है।