दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था और शनिवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रह सकता है। हालांकि, इस बारिश के बाद उमस ने लोगों को थोड़ा परेशान किया था। वहीं पूरे उत्तर भारत में भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। वहीं पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के निचले इलाकों में यही बारिश बाढ़ की आपदा लेकर भी आई है। मौसम विभाग यानी IMD का अनुमान है कि अब पूरे देश में मानसून पूरी तरह एक्टिव है, जिसके चलते बारिश का दौर ऐसा ही देखने का अनुमान लगाया गया है।
बारिश को लेकर IMD का अनुमान है कि वीकेंड के दौरान वीकेंड में झमाझम बारिश हो सकती है, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान लोगों को परेशान नहीं करेगा, लेकिन उमस भरी चिपचिपी गर्मी मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक तापमान 34-36 डिग्री तक ही रह सकता है। इसके अलावा इस दौरान उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में भारी बारिश भी होने का अनुमान जताया गया है।
बिहार में इस समय कई जिलों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। खबर है कि कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है जिसमें 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार को लेकर भी मौसम विभाग का अनुमान है कि भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड में मौसम का रेड अलर्ट चल रहा है, कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। हैरानी की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में ही 60 से ज्यादा सड़कें बंद कर दी गई हैं, कई जगहों से लैंडस्लाइड की खबरें भी आई हैं।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, संत कबीरनगर में भारी बारिश की बात कही जा रही है। इन जिलों में रिकॉर्ड बरसात देखने को मिल सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: बंगाल की बात करें यहां नौ जुलाई तक और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान से उत्तर-पूर्व की ओर एक ‘ट्रफ’ (कम दबाव का क्षेत्र) और उत्तरी पश्चिम बंगाल में मॉनसून के सक्रिय होने के कारण भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नौ जुलाई तक उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: दक्षिण कश्मीर में जारी भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड का खतरा बढ़ गया है। इसके चलते फिलहाल के लिए प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा सस्पेंड कर दी है। प्रशासन ने बालटाल और पहलगाम के रास्ते से चल रही यात्रा सस्पेंड की है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही रूटों पर भारी बारिश जारी है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: पहाड़ी इलाकों की बात करें तो उत्तराखंड में बारिश दौर लगातार जारी है और मौसम विभाग ने 6 जुलाई यानी शनिवार के लिए भी कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार कुमाऊं में कई जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: मौसम विभाग का अनुमान है कि आज उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड समेत पूर्वी क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: मौसम विभाग का अनुमान है कि आज उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड समेत पूर्वी क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: राजस्थान में मॉनसून के चलते को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश जारी रहने एवं कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। सात और आठ जुलाई को बारिश में कमी आने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में दो-तीन दिन दोपहर बाद बादल के गरजने, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: मौसम विभाग का अनुमान है कि महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बरिश हो सकती है। वहीं IMD ने अगले 48 घंटे को लेकर मुंबई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने ठाणे से लेकर रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: IMD ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों में असम से लेकर अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड में भी शनिवार को बादल बरस सकते हैं। IMD ने उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिन बारिश की चेतावनी दी है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: यूपी को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं इस वीकेंड यूपी में बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों का ये वीकेंड बारिश से साथ बीतने वाला है। IMD के मुताबिक, यूपी के मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा, कांशीरामनगर, नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ में बारिश अलर्ट जारी किया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने दिल्ली समेत पूरे NCR में बारिश को लेकर अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक यानी करीब 11 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रह सकती है और लोगों को ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं होगा। IMD का अनुमान है कि इन दिनों रुक-रुककर बारिश हो सकती है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 6 जुलाई LIVE: दिल्ली एनसीआर के ऊपर मंडराते बादलों के चलते सूर्य की तपिश खत्म सी-हो गई है। बीते दिनों हुई बारिश के चलते मौसम सुहावना है। वहीं आज के मौसम को लेकर IMD का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है, और भारी बारिश की संभावना भी है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: राजस्थान में मौसम विभाग ने अभी-अभी डबल अलर्ट जारी किया है। पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: आईएमडी के मुताबिक, अगले गुरुवार तक कोलकाता समेत सभी दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ हवा का झोंका भी चल सकता है। शनिवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 5 जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में, 7-9 जुलाई को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में, 7 जुलाई को झारखंड में, 6 और 8 जुलाई को ओडिशा में, 5-9 जुलाई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: उत्तरी पश्चिम बंगाल में अभी 9 जुलाई तक और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान से उत्तर-पूर्व की ओर एक ‘ट्रफ’ (कम दबाव का क्षेत्र) और उत्तरी पश्चिम बंगाल में मानसून के सक्रिय होने के कारण इस क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा में 8 जुलाई तक बारिश की संभावना है। हालांकि, जुलाई महीने के शुरुआती चार दिनों में हरियाणा में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश हुई है। अब आगे की उम्मीदे टिकी हुईं हैं।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: पंजाब के 12 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के ज्यादातर इलाकों में 5 से 11 जुलाई तक रोजाना 5 से 10 मिमी बारिश होने का अनुमान है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। राज्य में कई जगहों पर लैंडस्लाइड भी हुई है। प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण 77 रास्तों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। शिमला मौसम कार्यालय ने शनिवार को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने, गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया। राज्य में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई है। आईएमडी के मुताबिक, पालमपुर में सबसे ज्यादा 128 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई जबकि कतौला में 110 मिमी, बैजनाथ में 95 मिमी, जोगिंदरनगर में 64 मिमी, मंडी में 40 मिमी, कोठी में 36 मिमी, कुफरी में 33.2 मिमी, शिलारू में 32.5 मिमी, धर्मशाला में 26 मिमी, मनाली में 22 मिमी और खदराला में 21.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और कर्नाटक में अगले दो-तीन दिनों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: मध्यप्रदेश में बुधवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और सीहोर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में सुबह से रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है।
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 5 जुलाई LIVE: राजस्थान में मानसून ने दस्तक तो दे दी है लेकिन इससे कई लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। इस बारिश की वजह से कई लोगों की जान भी चली गई है।
दिल्ली में पिछले सप्ताह भर से रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक्यूआई में सुधार आया है। इससे पहले रेकॉर्ड बारिश की वजह से इस साल प्रदूषण का स्तर पहली बार कम होकर संतोषजनक स्तर पर पहुंचा था। 27 जून को एक्यूआई 79 और 28 जून को 64 रहा था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, यह 11 सितंबर 2023 के बाद दिल्ली की सबसे स्वच्छ हवा है, तब AQI का आंकड़ा 53 था।
महाराष्ट्र में इस साल जमकर बारिश हो रही है। मुंबई उपनगरों सहित पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मुंबई समेत ठाणे, पालघर रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों को भारी बारिश के लिए अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक नागपुर, अकोला, अमरावती, गढ़चिरौली, गोंदिया में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।