हैदराबाद के एक शख्स ने सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करके पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी का नाम मोहम्मद रसूल कद्दारे है और अपने पोस्ट में वह तलवार पकड़े हुए है। पोस्ट में वह तलवार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी शख्स के खिलाफ कर्नाटक के यादगिरी के सुरपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505(1)(बी), 25(1)(बी) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सियासी नेताओं के अपमानजनक बयानों पर हो चुकी है कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके खिलाफ विपक्षी दलों के राजनेताओं के सियासी बयान अक्सर आते रहते हैं। कई बार उनके खिलाफ बयान देने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं ने उन पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं और इस पर केस भी दर्ज हुए हैं।

वीडियो बनाकर धमकी देने का मामला पहली बार आया है

सोशल मीडिया एकाउंट पर इस तरह वीडियो बनाकर उनको जान से मारने की धमकी देने का पोस्ट पहली बार आया है। यह वीडियो वायरल भी हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो का स्क्रीनग्रैब जारी किया है। इसमें आरोपी शख्स तलवार लेकर सामने खड़ा दिख रहा है। कई बार कुछ लोग चर्चा में आने या सनक में भी ऐसी हरकत करते हैं। पीएम के लिए ऐसे पोस्ट करने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस एक्शन में आ गई है।

Social Media Post, Threat to PM Narendra Modi, Hyderabad
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो का स्क्रीनग्रैब जारी किया।

अभी हाल ही में ऐसी धमकी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दी गई थी। यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस कंट्रोल रूम के सरकारी सीयूजी नंबर पर शनिवार 2 मार्च को आई एक काल से खलबली मच गई। कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबल ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों की दी और काल करने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस काल करने वाले का पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस नंबर ट्रेस करने में लगी है। पिछले साल भी यूपी के भदोही के एक युवक ने सीएम योगी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में पुलिस ने उसे मुंबई से पकड़ लिया था।