दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही जीत का दावा कर रही हैं। सियासी पंडित भी चुनाव में इन दोनों दलों के बीच सीधी लड़ाई होने का अनुमान है। न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि उनकी पार्टी आराम से दिल्ली में अगली सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग कह रहे हैं कि वह फिर से उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली में AAP आराम से सरकार बनाएगी। सीटों की संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन सियासी माहौल को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि AAP आराम से सत्ता बरकरार रखने की स्थिति में है। लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।”
‘लोगों को केजरीवाल पर भरोसा’
केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों को केजरीवाल पर भरोसा है, क्योंकि उन्होंने बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा जैसी सुविधाएं मुफ्त में प्रदान करके उनका जीवन आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि BJP यह “झूठ” फैला रही है कि कथित आबकारी नीति घोटाले में आरोपी केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।
Delhi Assembly Elections 2025 News Updates
PTI को दिए इस इंटरव्यू में मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिलचस्प बात यह है कि भाजपा मान रही है कि केजरीवाल दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा के इस दुष्प्रचार में उसकी निराशा छिपी है कि वह (चुनाव) हार रही है।” उन्होंने कहा, “उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहीं नहीं कहा है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। कुछ मामूली, अस्थायी शर्तें हैं, जिन्हें मेरे मामले की तरह ही हटा दिया जाएगा, लेकिन भाजपा यह झूठ फैला रही है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।”
जंगपुरा में बाहरी के सवाल पर क्या बोले?
मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि जंगपुरा के लोग उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में पहचानते हैं, जिसने जमीनी स्तर पर काम किया और राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों का कायापलट कर दिया। उन्होंने कहा,”जंगपुरा के लोग कह रहे हैं कि अगर सिसोदिया विधायक चुने गए, तो उनका उपमुख्यमंत्री बनना तय है। मेरे पास कोई पद होगा या नहीं, यह भविष्य की बात है, लेकिन मैंने लोगों से वादा किया है कि अगर वे मुझे अपने विधायक के रूप में चुनते हैं, तो मैं पांच साल में जंगपुरा की हर सड़क की हालत वैसे ही सुधार दूंगा, जैसे मैंने स्कूलों की तस्वीर बदल दी।” (इनपुट – भाषा)
ये भी पढ़े: