पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज बढ़ गया है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती दामों को लेकर भी लोग ई वाहनों की ओर जा रहे हैं, क्‍योंकि ये कम खर्च में अधिक दूरी तक सफर करा रही हैं। कंपन‍ियों की ओर से स्‍टाइलिश लुक के साथ ही कई शानदार फीचर्स भी पेश किए जा रहे हैं।

लोगों के ई वाहनों की ओर बढ़ रहे रुझान को देखते हुए ऐसा माना जाने लगा है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन हर जगह होगा। यही कारण है कि पहले से ही इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर व्‍यवस्‍था होने लगी है। बड़े शहरों में चार्जिंग प्‍वाइंट लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सफर के दौरान असुविधा न हो।

वहीं अगर आपके भी मन में ये सवाल घूम रहे हैं कि चार्जिंग प्‍वाइंट पर वाहन कैसे चार्ज होंगे और कितना चार्ज देना होगा तो यहां इस बारे मे आपको जानकारी दी जा रही है। यह भी बताया जाएगा कि आप कितने देर में अपने वाहन को फुल चार्ज कर पाएंगे।

ई व्‍हीकल चार्जिंग स्‍टेशन
कुछ बड़े शहरों व व्‍यस्‍त राहों पर चार्जिंग प्‍वाइंट लगाए जा रहे हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अलग से लेन भी बनाया जाने लगा है। चार्जिंग स्‍टेशनों पर 7.4 किलोवाट के प्‍लग लगाए जाते हैं, उसके बाद आप वहां पैसे को पेमेंट कर किसी वाहन को चार्ज कर सकते हैं। हालाकि इसके लिए अलग- अलग प्रोसेस होता है। आपको डिजिटल या ऑफलाइन भी पेमेंट करना होता है। या फिर आप केवल डिजिटल ही पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 50 से 70 हजार रुपए में आते हैं ये चार e-Scooters, सिंगल चार्ज में दे सकते हैं 165 Km तक की रेंज; जानें- बाकी फीचर्स और दाम

चार्जिंग की क्‍या है पूरी प्रक्रिया
अगर आप क‍िसी वाहन को चार्ज करने जा रहे हैं तो अपको सबसे पहले उस कंपनी का ऐप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद उस ऐप पर आप पेमेंट ऐड करेंगे और फिर आप वहां पर लगाए गए प्‍लग को अपने वाहन के चार्जिंग प्‍वाइंट से जोड़कर चार्ज कर सकते हैं। ऐप के माध्‍यम से ही आपका जितना चार्ज हुआ है, उतना ही पैसा कटेगा। आप चाहें तो पैसों के हिसाब से या फिर यूनिट व समय के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।

कितना लगता है समय व पैसा
ई व्‍हीकल को चार्ज करने में समय वाहन की बैट्री वा चार्जर पर निर्भर करता है। हालाकि स्‍टेशन पर फॉस्‍ट चार्जर का विकल्‍प रहता है, जिसे आप जल्‍द से लगाकर आधे से एक घंटे में अधिक से अधिक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा अगर सफर के दौरान आपका वाहन डिस्‍चार्ज हो गया है तो आप 10 से 15 मिनट में चार्जिंग के हिसाब से अपने काम तक का चार्ज कर सकते हैं। वहीं पैसा आपको वाहनों व यूनिट के हिसाब से ही चार्ज लिया जा सकता है।