Holi 2022: होली हिंदुओं के प्रमुख त्यौहार में से एक है। बेशक रंगों का यह इकलौता पर्व है, पर इसके रंग अपने आप में अनेक हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत में विभिन्न किस्म की होली खेली जाती हैं।

आज भी कहीं चिता की राख से तो कहीं फूलों और लट्ठ (लाठी-डंडे) से होली खेली जाती है। कुछ जगह तो जूता और गोबर से भी होली खेलने का रिवाज चला आ रहा है। इस होली पर तस्वीरों में हमारे साथ देखिए, देश की रंग-बिरंगी होली के रंगीले रंग:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में हरिश्चंद्र घाट पर सोमवार (14 मार्च, 2022) को ‘एकादशी’ के मौके पर जलती हुई चिता के बीच भक्त एक-दूसरे को राख और सूखे रंगों से रंगते हुए। (फोटोः पीटीआई)
मथुरा के पास बरसाना में नंदगांव के पुरुषों को लट्ठमार होली के दौरान डंडों से सांकेतिक रूप से पीटकर होली खेलती महिलाएं। (फोटोः पीटीआई)
वृंदावन में प्रियकांत जी मंदिर में होली के जश्न के दौरान फूलों की पंखुड़ियां रंग के साथ उड़ाकर खेलते लोग। (फोटोः पीटीआई)
तेलंगाना के हैदराबाद शहर में लोगों ने गुलाल के अलावा टमाटर की होली भी खेली। वैसे, स्पेन में टमाटर की होली से मिलता-जुलता एक पर्व मनाया जाता है, जिसे ला टोमैटीना (La Tomatina Festival) कहते हैं।
पंजाब के अमृतसर में जमीन पर फैले पानी से होली खेलने में मशगूल गुरु नानक देव विवि के स्टूडेंट्स। (फोटोः पीटीआई)
हिमाचल प्रदेश के मंडी में होली के जश्न के दौरान कुछ लोगों ने अपने कपड़े तक उतार दिए और डांस करने लगे। कुछ जगहों पर लोग मौज-मस्ती में रंगों के त्यौहार के दौरान कपड़े तक फाड़ देते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों को होली खेलने के दौरान पिचकारी से रंगते हुए लोग।
राजस्थान के अजमेर शहर में “फाग महोत्सव” के दौरान राधा और कृष्ण के रूप में सजे हुए भक्त। (सभी फोटोः पीटीआई)

होली के मौके पर शुक्रवार को शेयर बाजार, सर्राफा, दिल्ली तेल तिलहन और जिंस बाजार बंद रहे। वैसे, कोविड-19 की महामारी की तीसरी लहर के बाद दो साल बाद पहली बार प्रतिबंधों से मुक्त होली मनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस होली पर लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। लोगों ने दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और ‘होली है के नारे’ के साथ मिठाई बांटी।

दरअसल, पिछले दो सालों से कोरोना वायरस की वजह से लागू प्रतिबंधों के चलते होली का त्योहार फीका रहा था और लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए घर में रहने के निर्देश दिए गए थे। बुराई पर अच्छाई की जीत और समानता के प्रतीक, होली के त्योहार को मनाने के लिए लोग समूहों में सुबह ही अपने घरों से मौज मस्ती करने के लिए निकल पड़े। उन्हें क्लब व होटलों में बॉलीबुड गीत ‘रंग बरसे’ की धुन और अन्य गानों पर नाचते गाते हुए प्रदेश भर में एक-दूसरे पर रंग डालते हुए देखा गया।