जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है सोमवार (1 दिसंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के आज के मुख्य पेज पर संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारी सबसे प्रमुख खबर है, जिसकी हेडलाइन है—“इस बार भी संसद में गूंजेगा विशेष गहन पुनरीक्षण का मुद्दा”। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदूषण से संबंधित अद्यतन अध्ययन को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। पेज पर मुरादाबाद में बीएलओ की आत्महत्या, बिजनौर में हृदयाघात से एक व्यक्ति की मौत, गहन पुनरीक्षण की समय-सीमा एक सप्ताह बढ़ाए जाने, और दिल्ली के वसंत कुंज में मर्सिडीज से कुचले जाने की घटना में एक युवक की मृत्यु जैसी खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हैं। इसके अलावा बाबरी विध्वंस शौर्य दिवस मनाने का आदेश वापस लिए जाने की खबर भी मुख्य स्थान पर है। वहीं एंकर स्टोरी में कश्मीर, हिमाचल और पंजाब के कुछ इलाकों में शीतलहर की संभावना को लेकर चेतावनी दी गई है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली के पेज पर आज की सबसे बड़ी खबर बारात में एक किशोर की गोली मारकर हत्या की है, जिसमें आरोपी सीआईएसएफ हवलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही डीएमआरसी ने पुलबंगश में सुरंग निर्माण पूरा किया और हवा में हल्का सुधार होने के बाद 24 दिन बाद प्रदूषण स्तर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज होने जैसी खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई हैं। एंकर स्टोरी “सब्जियों के दाम अभी 10 दिन और रहेंगे ऊंचे” शीर्षक से लगी है, जिसमें मौसम में बदलाव के कारण पैदावार में देरी को मुख्य वजह बताया गया है।
आसपास के पेज पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान—“प्रेम विवाह स्वीकार्य, लेकिन उसकी आड़ में धर्म परिवर्तन नहीं” लीड खबर है। इसके अलावा नोएडा में महिला और बच्चों के अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला भी प्रमुखता से छपा है। वहीं नगर निगम उपचुनाव से जुड़ी खबर “ईवीएम में 51 उम्मीदवारों की बंद” शीर्षक के साथ प्रकाशित हुई है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज पर आज की लीड खबर नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ी है, जिसमें ईडी की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अलावा RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान—“कुछ भारतीय अपनी ही भाषाएं नहीं जानते” शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित हुआ है। दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों के आत्मसमर्पण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलिस के प्रति जनधारणा बदलने पर जोर, और तेलंगाना में कनिष्ठ छात्रों की रैगिंग के आरोप में चार मेडिकल छात्रों के निलंबन जैसी खबरें भी महत्वपूर्ण स्थान पर लगी हैं।
अंतरराष्ट्रीय पेज पर लीड श्रीलंका में आए डिटवा चक्रवात से हुई 330 से अधिक मौतों की है। भारत की सहायता से चल रहे राहत-बचाव अभियान में अब तक 370 से ज्यादा लोग लापता और 11 लाख से अधिक प्रभावित बताए गए हैं। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान—वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र को बंद माना जाए—भी प्रमुखता से छापा गया है।
अन्य महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय खबरों में ब्रिटेन में चाकू से हमले में भारतीय छात्र की हत्या और हांगकांग की इमारतों में लगी भीषण आग में 146 लोगों की मौत तथा 150 से अधिक लापता होने की सूचना शामिल है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज पर आज की लीड खबर भारत–दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से जुड़ी है, जहां विराट कोहली ने अपना 52वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया और भारत ने 17 रन से मैच जीता।
इसके अलावा बैडमिंटन में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने महिला युगल का खिताब अपने नाम किया। अजलान शाह हाकी कप के फाइनल में भारत 1-0 से मलेशिया से हार गया, जबकि क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी—इन सभी खबरों को प्रमुखता दी गई है। एंकर स्टोरी राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों पर केंद्रित है, शीर्षक—“तीन से पाँच हजार करोड़ खर्च करने का लक्ष्य”—है।
