Shahzad Poonawalla taunt on Owaisi statement: भारतीय मूल के ऋषि सुनक के यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इंशाअल्लाह एक हिजाब पहनने वाली मुस्लिम बच्ची भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। ओवैसी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा है। उन्होंने ओवैसी से पूछा कि हिजाब पहनने वाली लड़की AIMIM की अध्यक्ष कब बनेगी?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार (26 अक्टूबर, 2022) को ओवैसी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ओवैसी कह रहे हैं कि मैंने तो कहा कि मेरी जिंदगी या मेरी जिंदगी के बाद भारत की प्रधानमंत्री एक हिजाब पहनने वाली बच्ची बनेगी। पूनावाला ने ट्वीट करते हुए ओवैसी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘ ओवैसी जी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की PM बनेगी! वैसे संविधान किसी को रोकता नहीं है, लेकिन हमें बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की AIMIM की अध्यक्ष कब बनेगी? चलिए वहीं से शुरुआत करे?
बता दें, कर्नाटक के बीजपुर में मंगलवार (26 अक्टूबर, 2022) को मीडिया ने ओवैसी से शशि थरूर के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी थी, जिस पर उन्होंने कहा कि मैंने तो कहा ही है कि मेरी जिंदगी में या मेरी जिंदगी के बाद एक हिजाब पहनने वाली बच्ची भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।
दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेन के लोगों ने विश्व में कुछ बहुच ही दुर्लभ काम किया है, अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को चांस दिया है। हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए खुशी मनाते हैं। शशि थरूर के इसी ट्वीट पर मीडिया ने ओवैसी से पूछा था कि क्या भारत में ऐसा हो पाएगा।
ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद देश से मुसलमानों को हटाना है। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी हलाल मांस और मुसलमानों के जीवन शैली के अन्य पहलुओं के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मुस्लिम पहचान के खिलाफ है। AIMIM चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं सबका साथ और सबका विकास, लेकिन यह सिर्फ जुबानी बातें हैं। भाजपा का असली एजेंडा देश की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है।