UP Hathras Satsang Hadsa: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई भगदड़ की घटना में साजिश की आशंका जाहिर करते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने का बुधवार को ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने हाथरस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में न्यायिक जांच करायी जाएगी तथा इसकी अधिसूचना आज ही जारी हो जाएगी। उन्होंने घटना में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, “यह हादसा था या कोई साजिश और अगर साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है…इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में की जाएगी।”
मामले में FIR दर्ज
हाथरस पुलिस ने इस मामले में कार्यक्रम के मुख्य सेवादार तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा अन्य आरोपों में मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया। हालांकि आरोपियों में बाबा भोलेनाथ का नाम शामिल नहीं है। हाथरस के सिकंदराराऊ थाने की पोरा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश पांडे की तहरीर पर मंगलवार देर रात मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य सेवादारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत दर्ज किया गया है। हाथरस में भगदड़ की घटना से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ
Hathras News LIVE: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा – इस देश में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है… एक व्यक्ति अपना ‘बाबा बाज़ार’ बनाता है और उस पर कोई नियंत्रण नहीं है। यह सिर्फ़ हाथरस की बात नहीं है, पूरे देश में देखिए, हरियाणा में क्या होता है – हत्या और बलात्कार का दोषी एक बाबा जब चाहता है बाहर आ जाता है और पूरी सरकार उसके सामने झुक जाती है। अगर आप देश में ऐसे बाबाओं का बाज़ार पनपने देंगे, तो आप ऐसी घटनाओं पर कैसे नियंत्रण कर पाएंगे?
Hathras Satsang LIVE: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले हाथरस में जिस जगह भगदड़ हुई उस स्थल का दौरा किया।
Hathras Stampede LIVE: हाथरस की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “ये बहुत दु:खद घटना है। लोगों ने असामयिक समय में अपने परिवार को खोया है। भगवान उन सभी को शक्ति प्रदान करें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है और जो हताहत हुए हैं उनको अपने चरणों में जगह दें।”
Hathras Stampede LIVE: हाथरस हादसे पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “क्या यह देश हादसों का देश बनकर नहीं रह गया है?… एक दिन श्रद्धांजलि, दो लाख रुपए का मुआवज़ा फिर सामान्य जीवन। हमेशा की तरह व्यापार वाली जो सोच है, सरकारों को सरकार बनाने की चिंता है, सरोकार बनाने की चिंता नहीं है। कौन मरे हैं, साधारण लोग, कोई फर्क नहीं पड़ता… यही हमारी सोच और मानसिकता हो गई है। कल हादसा हुआ तो क्या प्रधानमंत्री को अपना भाषण नहीं रोकना चाहिए था? लगातार बोलते रहें, इसलिए मैं कहता हूं यह हादसों का देश है और किसी को कोई चिंता नहीं, कोई SOP नहीं…उन्हें बताइए कि सरकार का काम डुगडुगी बजाना नहीं होता है, सरकार का काम होता है लोगों को महफूज़ रखना…”
Hathras Stampede LIVE: राज्यसभा में हाथरस दुर्घटना के दौरान हुए लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए मौन रखा गया।
Hathras Stampede LIVE: हाथरस के हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और RLD सांसद जयंत चौधरी ने कहा, “यह दुखद घटना है। एक बड़ा आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे… मुख्यमंत्री से बात हुई है, प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहे हैं… मैं सभी से सहयोग की अपील करता हूं … सभी परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और हम उनके साथ हैं।”
Hathras Stampede LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
Hathras Stampede LIVE: हाथरस घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “घटना दु:खद है। पीएम मोदी ने कल अपने भाषण के दौरान बीच में ही शोक व्यक्त किया और जो भी भारत सरकार एवं राज्य सरकार से संभव होगा वो मदद दी जाएगी। किन कारणों से ये घटना घटी है उसकी जांच की बात की गई है और जो इस घटना में शामिल होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। सबको मुआवजा दिया जाएगा इसकी भी बात हुई है।”
Hathras Stampede LIVE: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लिया।
Hathras Stampede LIVE: हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “यह बहुत दर्दनाक है… जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले। जो हादसा हुआ है यह सरकार की लापरवाही है। ऐसा नहीं है कि सरकार को इस कार्यक्रम की जानकारी न हो। जब कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। इस लापरवाही से जो जानें गईं है उसकी ज़िम्मेदार सरकार है… कोई अगर अस्पताल पहुंच भी गया तो उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया। ना ऑक्सीजन, ना दवाई, ना इलाज मिल पाया। इसकी ज़िम्मेदार भाजपा है जो बड़े-बड़े दावे करती है कि हम विश्वगुरु बन गए हैं… क्या अर्थव्यवस्था का मतलब यह है कि किसी आपातकाल स्थिति में आप लोगों का इलाज न कर पाएं?…”
Hathras Stampede LIVE: हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “घटना में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है… घायलों का इलाज चल रहा है…सीएम घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलने के लिए हाथरस जाएंगे। मुख्यमंत्री घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं। घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
Hathras Stampede LIVE: हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, ” यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं ..”
Hathras Stampede LIVE: हाथरस की घटना पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “यह दुखद घटना है और पूरे देश में इस प्रकार की घटनाएं घटती हैं। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दो साल पहले इसी प्रकार का सत्संग हुआ था जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उपस्थित थे। उनके सामने भगदड़ मच गई, जिसमे 50 से ज़्यादा लोगों की मृत्यु हुई। इस सत्संग में किसी का नियंत्रण नहीं होता है। ये बाबा-महाराज लोगों को बुलाते हैं और प्रशासन हाथ खड़े कर देता है…”
Hathras Stampede LIVE: हाथरस की घटना पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपुर्ण है, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दावा करने वाली केंद्र सरकार कहीं से भी महिलाओं को सुरक्षित नहीं रख पा रही है। धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं… जब संख्या से अधिक लोग वहां पहुंचे तो प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए था… भाजपा सोचती है कि जनता को धर्म का अफीम पिलाकर चुनाव जीत जाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता है…”
Hathras Stampede LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच चुके हैं। सीएम अस्पताल घटनास्थल का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही घायलों का हालचाल लेने अस्पताल भी जाएंगे।
Hathras Stampede LIVE: हाथरस की घटना पर शिवसेना(UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह दुखद है जिस तरीके से यह घटना घटी है। मैं उम्मीद करती हूं कि राज्य सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आयोजकों के साथ ही जो सत्संग करने वाले बाबा हैं उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए… आज कल हम देख रहे हैं कि लोगों की जान का कोई मोल नहीं है…”
Hathras Stampede LIVE: हाथरस भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, “यह बहुत ही अफसोसजनक हादसा हुआ है जिसमें इतने लोग मारे गए। इसमें ज्यादातर पीड़ित गरीब परिवारों से थे। हम यह जानना चाहते हैं कि प्रशासन कहां था? ये प्रशासनिक चूक है…इसकी गहन जांच करायी जानी चाहिए और जो भी शामिल हो उसको सख्त से सख्त से सजा दी जाए। प्रशासन को ये फिकर नहीं है कि उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें भी सजा दी जा सकती है…”
Hathras Stampede LIVE: हाथरस भगदड़ घटना पर अमृत जैन (एएसपी सिटी अलीगढ़) ने कहा, “यहां 38 शव आए थे इनमें से 36 की पहचान हो चुकी है पोस्टमॉर्टम कर शवों को उनके गंतव्य स्थान भेज दिया गया है, सिर्फ दो शव अज्ञात हैं…”
Hathras Stampede LIVE: राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई और 28 घायल हैं।
हाथरस सत्संग हादसा क्यों हुआ इससे अब क्या फर्क पड़ता है। जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गवां दी है वे अब लौट कर नहीं आएंगे। लाशों के बीच अपनों को खोजने वाले लोगों के दिलों पर क्या बीत रही होगी, इसकी हम और आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। वे प्रार्थना कर रहे होंगे कि काश इन लाशों की ढेर में मेरी मां का चेहरा ना हो, मेरे पिता भोले बाबा (सूरजपाल) के सत्संग में गए ही ना हो, मगर उनका फोन क्यों नहीं लग रहा। ऐसा तो नहीं है कि इतना कॉल करने पर वे मेरा फोन नहीं उठाते… पढ़ें पूरी खबर
Hathras Stampede News: भाजपा विधायक असीम अरुण ने हाथरस भगदड़ की घटना पर कहा, “मैंने घायलों से बात की है… भगदड़ की घटना हुई थी, जिसमें अब तक मिली जानकारी के अनुसार 116 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोगों का अलीगढ़ और हाथरस के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 20 शव हैं जिनकी हम पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं… FIR दर्ज कर ली गई है… जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी… डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है और मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जाएगी…”
Hathras Satsang: प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हाथरस में मृतकों की संख्या 121 हो गई है और 28 लोग घायल हैं।
Uttar Pradesh | Death toll in Hathras incident rises to 121 and 28 injured, as per the Office of the Relief Commissioner.
— ANI (@ANI) July 3, 2024
Hathras Satsang: सपा नेता और मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अधिकांश पीड़ित गरीब परिवारों से थे। यह प्रशासनिक चूक है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। स्थानीय प्रशासन को इस बात का डर नहीं है कि उसे दंडित किया जा सकता है। जब सरकार घरों को गिरा रही है तो वह स्थानीय प्रशासन को ही बचाएगी।
Hathras Stampede News: यूपी-हाथरस भगदड़ घटना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत ‘मुख्य सेवादार’ कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है जहां भगदड़ हुई थी।
Hathras Stampede News: हाथरस भगदड़ की घटना पर हाथरस सीएमओ मंजीत सिंह ने कहा, “यहां पर 10 मरीज भर्ती हैं और सभी की हालत स्थिर है। यहां 38 शव आए थे इनमें से चार को आगरा भेजा गया। बाकि 34 में से 30 शवों का पोस्टमॉर्टम कर भेज दिया गया है… दो को अभी भेजा जाएगा और दो अज्ञात हैं…”
Hathras Satsang: हाथरस के एक समाचार पत्र के मुताबिक, हादसे के बाद आसपास के गांवों के युवा घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों की मदद कर रहे थे तो उन्हें भोले बाबा के सेवादारों द्वारा गड्ढे में गिरे लोगों को निकालने से रोका गया… युवाओं द्वारा जब सेवादारों को ललकारा गया, तब वो पीछे हटे।
Hathras Satsang: हाथरस के एक समाचार पत्र के मुताबिक, कार्यक्रम सत्संग में पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ वहां चालीस पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
Hathras Satsang: यूपी के मैनपुरी जिले में राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट का नजारा..
हाथरस में सत्संग करने वाले ‘भोले बाबा’ की तलाश में तलाशी अभियान चल रहा है, जहां कल भगदड़ मचने से सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from Ram Kutir Charitable Trust in Mainpuri district.
— ANI (@ANI) July 3, 2024
A search operation was underway for 'Bhole Baba', who conducted a Satsang in Hathras where a stampede took place yesterday claiming the lives of 116 people. pic.twitter.com/6J2tAHyxrF
