Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए वोटिंग और नतीजों समेत पूरा चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने अन्य दो चुनाव आयुक्तों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी होने वाले विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav) की तारीखों का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर में जहां तीन फेज में वोटिंग होगी, तो वहीं हरियाणा में एक चरण में ही चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 04 अक्टूबर (Assembly Elections Results) को आएंगे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर एक ही दिन एक फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में 90 में से 73 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं जबकि अन्य 17 सीटें आरक्षित हैं। आयोग ने बताया है कि राज्य में (Haryana Elections Voter List) आखिरी वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जाएगी।

18 सितंबर से तीन चरण में मतदान, 4 अक्टूबर को नतीजे… चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी तारीखों का किया ऐलान

Haryana Chunav में बनेंगे 20 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ

आज राजधानी दिल्ली में दो राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर भी आयोग ने बड़ा ऐलान किया है।

राज्य की सभी 90 सीटोें के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हरियाणा में फिलहाल 2 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं, जिसके लिए चुनाव आयोग करीब 20,629 पोलिंग बूथ बनाएंगे। आयोग ने बताया कि वोटिंग के लिए 150 मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाए जाएंगे।

Haryana Election में BJP-कांग्रेस के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर

बता दें कि पिछली बार भी हरियाणा में एक ही फेज में वोटिंग हुई थी और चुनावी नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे। पिछली बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच हुई कड़ी टक्कर में जेजेपी किंग मेकर के तौर पर सामने आई थी और उसने पिछले लगभग साढ़े चार साल बीजेपी को समर्थन दिया था और पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला खट्टर सरकार में डिप्टी सीएम बने थे।

Haryana, JK Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में 3 तो हरियाणा में 1 चरण में होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर को जनता का जनादेश

हालांकि जेजेपी के गठबंधन के हटने के बाद बीजेपी ने राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी केंद्र में बुला लिया था। ऐसे में मार्च 2024 से राज्य में बीजेपी की सरकार नए सीएम नायब सिंह सैनी चला रहे हैं और उनके लिए इस बार पिछली बार के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती भी है।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और पार्टी ने पिछली बार की सभी 10 सीटें जीतने के मुकाबले 5 सीटें गंवा दी हैं जिसके चलते यह माना जा रहा है कि इस बार हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार के लिए कांग्रेस से एक बड़ी चुनौती मिल सकती है, जिसके चलते ही उन्होंन पिछले दिनों राज्य में कई बड़ी लोकलुभावन स्कीमें लॉन्च की थी।