Haryana Political Crisis : नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नायब सैनी हरियणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने पर राज्य के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। उनकी सरकार में मूलचंद शर्मा, कंवर पाल गुर्जर, रणजीत सिंह चौटाला, जयप्रकाश दलाल, डॉ. बनवारी लाल को मंत्री बनाया गया है। नायब सैनी (54) को मनोहर लाल खट्टर का करीबी माना जाता है। OBC कैटेगरी से आने वाले नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद हैं और पिछले साल अक्टूबर में ओम प्रकाश धनखड़ को हटाकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस बदलाव को ओबीसी समुदाय पर अपनी पकड़ मजबूत करने के भाजपा के प्रयास के तौर पर देखा गया था। राज्य में सबसे अधिक आबादी जाट समुदाय की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नायब सिंह सैनी को बधाई दी और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी को बधाई। मैं उन्हें और उनके मंत्रियों की टीम को हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’
हरियाणा में थोड़ी देर पहले नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली। उनकी सरकार में कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, चौधरी रंजीत सिंह चौटाला, जय प्रकाश दलाल और बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली।
हरियाणा सरकार में जेपी दलाल और बनवारी लाल को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
नायब सिंह सैनी सरकार में मूलचंद शर्मा को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है।
कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।
नायब सैनी ने हरियाणा सीएम पद की शपथ ले ली है। उन्होंने शपथ से पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल विज नाराज बताए जा रहे हैं। वह चंडीगढ़ से अंबाला चले गए हैं और इस समय अपने घर पर हैं। राजभवन पर मंच पर उनके लिए लगाई गई कुर्सी हटा दी गई है।
रियाणा में बीजेपी ने नेतृत्व परिवर्तन कर दिया है। किसी भी राज्य में अचानक CM बदलकर यूं तो बीजेपी पहले भी कई बार चौंका चुकी है लेकिन हरियाणा में बीजेपी द्वारा किया गया परिवर्तन इसलिए ज्यादा चौंकाने वाला है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की थी और रविवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है। उन्होंने मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से संबंधित घटनाक्रम का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि सत्ता विरोधी माहौल से बचने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने ‘मिलीभगत’ के तहत यह सब किया है।
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के हरियाणा अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि आज की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कल हिसार में ‘नव संकल्प’ रैली आयोजित की जाएगी। पार्टी ने जो भी बातें तय की हैं उनकी जानकारी वहां दी जाएगी।
#WATCH | Jannayak Janta Party (JJP) Haryana President Nishan Singh says, "All issues were discussed in today's meeting. It has been decided that 'Nav Sankalp' rally will be organized in Hisar tomorrow and whatever things have been decided by the party will be informed there…" pic.twitter.com/yXqlYJwwIr
— ANI (@ANI) March 12, 2024
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे पर कहा कि बीजेपी ने नैतिक रूप से अपनी हार स्वीकार कर ली है। एंटीइंकम्बेंसी को छुपाने के लिए यह सब किया जा रहा है। लोगों ने कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन एक ‘ठगबंधन’ था। हुड्डा ने हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराए जाने की मांग की है।
#WATCH | Former Haryana CM & Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "They have accepted their defeat morally. People have decided to form the Congress government…This (BJP-JJP alliance) was a 'thugbandhan'." Elections should be conducted under the President's Rule." pic.twitter.com/2FW1pEQYBI
— ANI (@ANI) March 12, 2024
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे नई सरकार का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को हरियाणा का अगला सीएम बनाने पर करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने कहा कि अपना मंत्रिमंडल चुनना सीएम का अधिकार है और वह पार्टी के परामर्श से ऐसा करेंगे। भाटिया ने कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें बीजेपी जीतेगी।
#WATCH | On Haryana BJP president Nayab Singh Saini to be the next CM of Haryana, Karnal BJP MP Sanjay Bhatia says, "…It is the CM's right to choose his cabinet and he will do so in consultation with the party…We will win all 10 Lok Sabha seats of Haryana…" pic.twitter.com/xraUpkvfVT
— ANI (@ANI) March 12, 2024
बीजेपी विधायक राजेश नागर ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने खुद नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा था।
विधायक सुभाष सुधा ने जानकारी दी कि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है।
हरियाणा बीजेपी विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा, “नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले सीएम होंगे। सभी लोग अब राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं।”
#WATCH | Haryana BJP MLA Krishan Lal Middha says, "Nayab Singh Saini to be next CM of Haryana. All people are now going to meet the Governor…" pic.twitter.com/8PBhukdzC5
— ANI (@ANI) March 12, 2024
नायाब सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। आज शाम 5 बजे सीएम का शपथ ग्रहण होगा।
मनोहरलाल खट्टर के हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने पर जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज ने कहा, “जेजेपी पहले से ही अपने संगठन और अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है। हम भी चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के सीएम बनें। हम पिछले साढ़े चार साल से हरियाणा प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। कुछ समय में सब कुछ साफ हो जाएगा, अभी हमारी बैठक भी होगी और उसके बाद आधिकारिक तौर पर बयान जारी किया जाएगा।”
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बीजेपी ने विधायक दल की बुलाई बुलाई है। चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक जारी है। इस बैठक में बीजेपी के विधायक मौजूद हैं। वहीं बीजेपी के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुग भी बैठक में पहुंच गए हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बना सकती है।
हरियाणा में बीजेपी विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि मुझे लगता है कि आज जब शपथ ग्रहण समारोह होगा तो मनोहर लाल खट्टर फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि जेजेपी का साथ गठबंधन क्यों टूटा। यह फैसला है पार्टी आलाकमान का है। पर्यवेक्षक आ रहे हैं और अगर वे हमसे पूछेंगे तो हमारा समर्थन मनोहर लाल खट्टर के साथ होगा। वह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हरियाणा चुनाव के बाद खट्टर एक बार फिर चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | Haryana BJP MLA Krishan Lal Middha says, "I think when the oath ceremony takes place today, Manohar Lal Khattar will take oath as CM again. I don't want to comment on why this alliance (with JJP) broke. This is the decision of the party high command. Observers are coming… pic.twitter.com/sUjXEmQfZp
— ANI (@ANI) March 12, 2024
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफे बाद नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है। बीजेपी के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुग चंडीगढ़ पहुंच गए हैं। यहां विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। हरियाणा के पूर्व मंत्री कंवरपाल का कहना है कि मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | Union Minister Arjun Munda and BJP National General Secretary Tarun Chugh arrive at Haryana Niwas in Chandigarh.
— ANI (@ANI) March 12, 2024
Haryana CM Khattar and his cabinet today submitted their resignations to state Governor Bandaru Dattatreya. pic.twitter.com/UKjSuefTup
जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला दिल्ली के जसोला में पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला के फार्महाउस पहुंचे। हरियाणा के सीएम खट्टर और उनके मंत्रिमंडल ने राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
#WATCH | JJP leader Ajay Singh Chautala arrives at the farmhouse of party leader Dushyant Chautala in Asola, Delhi
— ANI (@ANI) March 12, 2024
Haryana CM Khattar and his cabinet have submitted their resignations to state Governor Bandaru Dattatreya. pic.twitter.com/hwvQqKYLSU
हरियाणा में नई सरकार का आज ही गठन हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि खट्टर के इस्तीफे के बाद नई सरकार शाम बजे बजे शपथ ले सकती है। इसके लिए राजभवन में तैयारी तेज हो गई है।
हरियाणा के पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस्तीफे के बाद कहा कि मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के सीएम बने रहेंगे। उधर सूत्रों का कहना है कि बीजेपी हरियाणा में किसी नए चेहरे को सीएम पद दे सकती है। मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव में उतारने की चर्चा है।
#WATCH | Chandigarh: BJP leader Kanwar Pal Gujjar says, "CM and cabinet ministers have resigned and the Governor has accepted the resignations…" pic.twitter.com/ckFpx6G5Dm
— ANI (@ANI) March 12, 2024
हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन टूटने की अटकलों पर गुरुग्राम से बीजेपी विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि फिलहाल जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने की कोई बात नहीं है। इस संबंध में आज बैठक होगी। बैठक में पर्यवेक्षक आएंगे और सभी विधायक अपने विचार रखेंगे। निर्दलीय विधायकों को कैबिनेट में जगह दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हां, ऐसा हो सकता है।
#WATCH | Chandigarh: Gurugram BJP MLA Sudhir Singla says, "As of now, there is no talk of breaking the alliance (with JJP). A meeting will be held today…Observers will come to the meeting and all the MLAs will express their views…"
— ANI (@ANI) March 12, 2024
When asked whether independent MLAs would… pic.twitter.com/QzmIA2We0G
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को वह राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों का कहना है कि नई सरकार का शपथग्रहण आज ही किया जा सकता है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
#WATCH | BJP leader Manohar Lal Khattar leaves from Raj Bhavan in Chandigarh after resigning as CM of Haryana
— ANI (@ANI) March 12, 2024
CM Khattar and his cabinet submitted their resignations to state Governor Bandaru Dattatreya. pic.twitter.com/UaGDECkk5L
हरियाणा की राजनीति पर निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने कहा, “मैंने सीएम से मुलाकात की। जहां तक समर्थन की बात है, मैंने मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है।”
VIDEO | Haryana politics: "I met the CM. As far as support is concerned, I have given my unconditional support to the government led by Manoharlal Khattar. The discussion was regarding this and Lok Sabha election as well," says Independent MLA Nayanpal Rawat. #HaryanaNews… pic.twitter.com/jdDe2bo6Hd
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2024
तनाव के बीच राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों की बैठक बुलाई है। सीएम ने बीजेपी और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों की दोपहर 12 बजे हरियाणा निवास पर बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने के फार्मूले पर रणनीति बना सकती है। दुष्यंत चौटाला ने भी दिल्ली में पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि दुष्यंत इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।