हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। गढ़ी सांपला-किलोई और झज्जर विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान हुआ। दोनों सीटों पर BJP और Congress के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। गढ़ी सांपला-किलोई में इस बार BJP की ओर से मंजू और कांग्रेस की ओर से भूपिंदर सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) उम्मीदवार थे, वहीं झज्जर में बीजेपी ने Kaptan Birdhana और Congress ने Geeta Bhukkal को मैदान में उतारा। 2019 के विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा था।
Haryana Chunav Result 2024 | J&K Election Result 2024
गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट पर 2019 के चुनाव में Bhupinder Singh Hooda ने BJP के Satish Nandal को 58312 वोटों के बड़े अंतर से हराया था। इस सीट पर कुल 72.4% मतदान हुआ था, जिसमें Congress ने 65.8% वोट हासिल किए थे। इस बार फिर से Hooda इस सीट से Congress के मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं, जबकि BJP ने नए चेहरे के रूप में Manju को मौका दिया है।
दूसरी ओर, झज्जर विधानसभा सीट पर 2019 में Geeta Bhukkal ने BJP के Rakesh Kumar को 14999 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। झज्जर में 64% मतदान हुआ था, जिसमें Congress को 41.8% वोट मिले थे। इस बार Bhukkal के सामने BJP ने Kaptan Birdhana को उम्मीदवार बनाया है। दोनों सीटों पर Congress का पिछला प्रदर्शन मजबूत रहा है, लेकिन BJP ने इस बार नए उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। अब यह देखना होगा कि क्या 2019 के नतीजे दोहराए जाते हैं या BJP नए चेहरों के साथ Congress के इस गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब होती है।
यहां देखें गढ़ी सांपला-किलोई, झज्जर (हरियाणा) की विधानसभा सीट के लाइव नतीजे और जानें चुनाव में किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा।
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस उम्मीदवार को 15,860 मतों से शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। मतगणना को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा अर्जुन स्टेडियम के आसपास लगा हुआ था।
Haryana Election Results 2024 Live: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अभी नतीजे पूरी तरह से नहीं आए हैं, लेकिन जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे लगता है कि इतनी एंटी-इनकंबेंसी के बावजूद अगर भाजपा सरकार बना रही है, तो मैं उन्हें बधाई देती हूं कि उन्होंने इतने अच्छे से प्रचार किया कि गुस्से के बावजूद लोगों ने उन्हें वोट दिया, यानी भाजपा पर भरोसा रखा। कहीं न कहीं कांग्रेस को भी अपनी रणनीति पर गौर करना होगा कि जब भाजपा से उनका सीधा मुकाबला होता है, तो वे कहां कमजोर पड़ जाते हैं, ऐसा क्यों है और इसपर काम करें, लेकिन अभी नतीजे आना बाकी है…” जयराम रमेश के बयान पर उन्होंने कहा, “अगर इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है, तो कहीं न कहीं चुनाव आयोग की पूरी मशीनरी को निष्पक्ष होने की जरूरत है… नतीजे कुछ ही घंटों में जनता के सामने आ जाएंगे।”
Haryana Election Results 2024 Live: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा के दर्शन कुमार ने बसोहली विधानसभा सीट जीत ली है, उन्होंने कांग्रेस के लाल सिंह को 16,034 मतों के अंतर से हराया है।
Haryana Election Results 2024 Live: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, “हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी…कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है। ये कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं…।”
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा चुनाव नतीजों के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जब मैं हरियाणा चुनाव प्रचार से वापस आया था तो मैंने कहा था कि हरियाणा में बीजेपी की शानदार जीत होगी…पीएम मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए काम हो रहा है, इसका परिणाम हरियाणा में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है…कांग्रेस बेवजह शेखी बघार रही थी…बीजेपी ने हमारे काम के आधार पर वोट मांगे…अब कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है और बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है…कांग्रेस देश को कितना भी बांटने की कोशिश कर ले, उनके इरादे पूरे नहीं होंगे…।”
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा, “…इस देश की जनता भाजपा की नीतियों, भाजपा के काम से संतुष्ट है और उसका प्रमाण विधानसभा चुनाव में जनता ने दिया है, स्पष्ट बहुमत के साथ तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है… हमें पूरा विश्वास है कि नतीजे ऐसे ही आने वाले हैं… रुझानों से मुझे लगता है कि 52 सीटें हम जीतेंगे…।”
Haryana Election Results 2024 Live: शिवसेना नेता संजय राउत कहते हैं, “जब तक नतीजे नहीं आ जाते (हरियाणा में) अनिश्चितता बनी रहेगी। जहां भाजपा की सरकार है, वहां ऐसी ही स्थिति (अनिश्चितता) रहेगी। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने अपनी जीत के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं। हम इंतजाम देखेंगे। हालांकि, हरियाणा में भाजपा के खिलाफ लहर है…मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में अपनी सरकार बनाएगी…भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड में भी हारेगी।”
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का कहना है, "रुझान सकारात्मक दिशा में हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह सकारात्मक रुझान हरियाणा में भाजपा के लिए ऐतिहासिक जनादेश में परिवर्तित होगा....जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया, जनता निर्णायक और ऐतिहासिक फैसला देगी और भाजपा का प्रदर्शन अब तक का सर्वश्रेष्ठ होगा।"
Haryana Election Results 2024 Live: नवीनतम चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 17वें राउंड की मतगणना के बाद, भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी पर 3785 मतों के अंतर से बढ़त बना रखी है।
Haryana Election Results 2024 Live: चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कांग्रेस के पिछड़ने पर आप हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता कहते हैं, "हम अब भी चाहते हैं कि भाजपा को राज्य से बाहर कर दिया जाए... चाहे कोई भी सरकार बनाए, इस भ्रष्ट और अहंकारी भाजपा को वहां सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए।"
Haryana Election Results 2024 Live: रानिया विधानसभा सीट से INLD उम्मीदवार अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा, "हमने लगातार मेहनत की है, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी। चौधरी अभय सिंह पर जनता का भरोसा कायम रहेगा... जहां मेहनत होती है, वहां रंग लाती है, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत जरूर सफलता लाएगी। हमारा स्टैंड हमेशा साफ रहा है, हमें न किसी और के पास जाने की जरूरत है और न ही हम जाते हैं... मेरी किसी से बातचीत नहीं हुई..."
Haryana Election Results 2024 Live: बादली से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ कहते हैं, "...हम शानदार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। दोपहर में यह साफ हो जाएगा कि हम सरकार बना रहे हैं... दावे तो हर कोई करता है, लेकिन नतीजे बताएंगे कि किसके दावे सच हैं।" वे यह भी कहते हैं, "एग्जिट पोल कभी सही होते हैं, कभी गलत। छत्तीसगढ़ में पोल के अनुसार कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन वहां भाजपा ने सरकार बनाई...।"
Haryana Election Results 2024 Live: कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे हैं, जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।
Haryana Election Results 2024 Live: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "रुझान अभी आने शुरू हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं।"
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है, "हमें पूरा भरोसा है कि आज पूरे दिन हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, हम प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं... हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।"
Haryana Election Results 2024 Live: झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल कहती हैं, "...जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से भारी बहुमत से जीतूंगी। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये 'एक्जेक्ट पोल' नहीं हैं, हम इससे भी ज्यादा सीटों के साथ जीतेंगे। कांग्रेस ने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है..."
Haryana Election Results 2024 Live: जींद के DSP जितेन्द्र कुमार राणा ने मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर कहा, "हमने करीब 19 नाके लगाए हैं, हर नाके पर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। हम शांतिपूर्वक गिनती कराएंगे... धारा 144 भी लागू है... सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।"
Haryana Election Results 2024 Live: कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा, "पिछले एक साल से जब मैं कैथल की गलियों और मोहल्लों में जा रहा था, तो हर किसी के मन में एक ही बात थी - बदलाव। लोग पिछले 10 सालों से इस भ्रष्ट, नफरत भरी सरकार से तंग आ चुके थे। एग्जिट पोल 60 सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे और कैथल सीट भी जीतेंगे।"
Haryana Election Results 2024 Live: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "मैं मानता हूं कि बहुत अच्छे बहुमत के साथ हरियाणा में हम सरकार बनाने जा रहे हैं...जम्मू-कश्मीर में भी हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा...दोनों राज्यों में हम सरकार बनाएंगे...यह चुनाव बदलाव के चुनाव हैं...लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है...।"
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ” एग्जिट पोल की जो भी स्थिति होगी लेकिन वहां पर सामान्य जनक स्थिति बीजेपी की है, हरियाणा में हमारी सरकार बन सकती है और जम्मू में भी बहुत अच्छी स्थिती है। लोगों ने बीजेपी को बहुत समर्थन दिया है….बीजेपी के लिए ये निराशाजनक नहीं होगी।”
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "....जम्मू-कश्मीर में बदलाव का वोट हुआ है और INDIA गठबंधन वहां पर सरकार बनाएगी। यही माहौल हमने हरियाणा में देखा INDIA गठबंधन अच्छा काम करेगी...महाराष्ट्र में भी हम सरकार बनाएंगे।
2019 में इस सीट पर Hooda ने 58,312 वोटों से BJP के Satish Nandal को हराया था, और 72.4% मतदान हुआ था।