हाल ही में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की आत्मकथा बाय मैनी अ हैप्पी एक्सीडेंट रिलीज हुई है। इस किताब में हामिद अंसारी ने कई ऐसे दावे किये हैं जिसपर भयंकर विवाद मच सकता है। हामिद अंसारी ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तानाशाही , राष्ट्रवाद और बहुसंख्यकवाद ने बड़ी भूमिका निभाई है। साथ ही इस किताब में हामिद अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कई गंभीर सवाल भी उठाये हैं।
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी किताब में लिखा है कि 2019 के चुनाव में लोकलुभावनवाद को सफलता मिली। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि विगत लोकसभा के चुनाव में तानाशाही , राष्ट्रवाद और बहुसंख्यकवाद ने भी जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। हामिद अंसारी ने अपनी किताब में कहा है कि हालाँकि बीते कुछ सालों में राष्ट्रवाद और बहुसंख्यकवाद के प्रारूप में कमी देखने को मिली है लेकिन असंतोष को दबाने की घटना काफी बढ़ी है।
हालाँकि इसके अलावा इस किताब में और भी काफी बातें लिखी है। इस किताब में गोधरा दंगों का भी जिक्र किया गया है। किताब के अनुसार एक बार पीएम मोदी तब के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मिलने गए थे। मिलने के दौरान हामिद अंसारी ने पीएम मोदी को कहा कि आपने अपने शासनकाल के दौरान गोधरा दंगा क्यों होने दिया। जिसपर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि लोग सिर्फ एक पहलू को देखते हैं लेकिन अच्छे काम को नजरंदाज कर देते हैं। साथ ही नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इसपर हामिद अंसारी ने नरेन्द्र मोदी को कहा कि वे इन कामों का प्रचार किया करें. जिसपर नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह मेरी राजनीति को सूट नहीं करता है।
साथ ही हामिद अंसारी ने यह भी लिखा है कि सबको मिलाकर चलने वाली संस्कृति, भाईचारा जैसे संवैधानिक मूल्य राजनीति से गायब होते जा रहे हैं और इसकी जगह उनके विपरीत धारणाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। अपनी आत्मकथा में हामिद अंसारी ने अपने राजनयिक जीवन और उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान के कई अनुभवों को साझा किया है।