बीड़ी और बिहार वाली पोस्ट पर विवाद होने के बाद कांग्रेस की केरल इकाई ने माफी मांग ली है। केरल कांग्रेस की पोस्ट को बीजेपी ने बिहारियों का अपमान बताया था। केरल कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर कहा है कि हमारे द्वारा किए गए तंज को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हमें माफ करें।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में GST रिफ़ॉर्म को लेकर कई घोषणाएं की हैं। इसमें तंबाकू और सिगरेट जैसी कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में रखा गया है हालांकि, जीएसटी रिफॉर्म में बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है। इसे लेकर केरल कांग्रेस ने X पर की गई पोस्ट में बीड़ी और बिहार की तुलना की थी।

क्या कहा था पोस्ट में?

केरल कांग्रेस की तरफ से ‘एक्स’ पर ट्वीट किए गए चार्ट में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों और बीड़ी पर जीएसटी की तुलना की गई है। चार्ट में बताया गया है कि तंबाकू पर जीएसटी मौजूदा 28 पर्सेंट से बढ़ाकर 40 पर्सेंट कर दिया गया है। सिगरेट और सिगार पर भी टैक्स बढ़ाया गया है लेकिन बीड़ी पर जीएसटी कम कर दिया गया है। बीड़ी पर पहले 28 पर्सेंट जीएसटी था जिसे घटाकर 18 पर्सेंट कर दिया गया है।

केरल कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से किए गए इस ट्वीट में लिखा है, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।” कांग्रेस के इस ट्वीट को करते ही विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने इसे बिहार और बिहारी लोगों का अपमान बताया।

पढ़ें- योगी के मंत्री ओपी राजभर को लीगल नोटिस

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया अटैक

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से अपनी बिहार विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस ने फिर हद पार कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली देने के बाद अब बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही हैं। क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते हैं? रेवंत रेड्डी से लेकर डीएमके और कांग्रेस तक बिहार के प्रति उनकी नफरत साफ दिखाई देती है।”

हाल ही में बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर सियासत गरमा गयी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपनी मां नहीं, देश की हर मां का अपमान बताया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी कांग्रेस और आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

पढ़ें-  कौन हैं महिला पत्रकार पर विवादित टिप्पणी करने वाले कर्नाटक कांग्रेस विधायक आर.वी. देशपांडे?