Red Fort: दिल्ली के लाल किले परिसर से बीते मंगलवार को करीब एक करोड़ रुपये का कलश चोरी हो गया। बताया जाता है कि लाल किले के परिसर में एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी चोरों ने 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य, पन्ना जड़ा कलश चोरी कर लिया।

पुलिस ने बताया कि लाल किला परिसर के सामने स्थित एक पार्क में मंगलवार को आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से सोने और हीरे जड़ित दो कलश चोरी हो गए। पुलिस उपायुक्त (उत्तरी दिल्ली ) राजा बंथिया ने स्पष्ट किया कि चोरी लाल किला परिसर के सामने आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई थी, ऐतिहासिक किले के अंदर नहीं।

पुलिस ने बताया कि चोरी 15 अगस्त पार्क में जैन पर्व पंडाल द्वारा आयोजित एक जैन धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे। औपचारिक स्वागत के दौरान भीड़भाड़ के बीच अनुष्ठान के बर्तन मंच से गायब हो गए।

करोड़ों रुपये की कीमत वाला यह कलश स्थानीय व्यापारी सुधीर जैन द्वारा दैनिक अनुष्ठानों के लिए लाया गया था। जैन की शिकायत के अनुसार, चोरी हुई वस्तुओं में लगभग 760 ग्राम वजन की एक बड़ी सोने की झारी (कलश), सोने से बना एक नारियल और हीरे, माणिक और पन्ने जड़ित एक छोटी झारी शामिल है।

घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। जाँचकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द ही उसकी गिरफ़्तारी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- सांसद इंजीनियर राशिद पर तिहाड़ जेल में हमला

जैन समुदाय का धार्मिक समागम लाल किले के 15 अगस्त पार्क में चल रहा है और यह 9 सितंबर तक जारी रहेगा। गायब बर्तनों को दैनिक अनुष्ठानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता था। पुलिस ने आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है तथा घटना के समय मंच के पास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि चोरी के बाद संदिग्ध की गतिविधियों का पता लगाने के लिए टीमें कई एंगल से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग खंगाल रही हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरी हुए कलशों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रंप के बयान पर बोले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी