चीन के ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख के बहाने बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और चीन के बीच ‘इश्क’ चलने की बात कही है। पात्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह से इश्क और मुश्क छिपाने से नहीं छिपते, उसी तरह से आज कांग्रेस और चीन के बीच खिल रहा गुल सबको पता चला है।

संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है,  हमने कहा था ना यूँ ही “माँ-बेटे” ने 2008 में चीन के साथ MoU नहीं किया,इसके पीछे एक षड्यंत्र है।आज वो षड्यंत्र खुल गया है ..माँ-बेटे ने चीन में अपना इमान गिरवी रखा था। आज चीन और कांग्रेस,मोदी सरकार को गिराने का साँझा प्रयास कर रहें है।

एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि ऐसा क्या है कि चाहे पाकिस्तान हो, चीन हो या फिर आतंकवादी हो ये सभी कांग्रेस को क्यों पसंद करते हैं? सबकी प्रीत कांग्रेस को लेकर है।राहुल गांधी पहले पाकिस्तान के ही हीरो थे मगर आज चीन के भी हीरो बन गए। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चीन की मीडिया की ओर से महिमामंडन के बाद राहुल गांधी बधाई के पात्र हैं।

ग्लोबल टाइम्स का ट्वीट: दरअसल, ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में लिखा है कि सीमा पर तनाव को लेकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी दबाव में है। कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से हटाने का इंतजार कर रही है। विफल घरेलू शासन और जोखिम भरी विदेश नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।