Ghulam Nabi Azad: वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, जिसके बाद से वह लगातार पार्टी पर हमलावर हैं। हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह राहुल के चौकीदार चोर है वाले बयान से इत्तेफाक नहीं रखते।
गुलाम नबी ने कहा कि राहुल गांधी ने 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने ‘चौकीदार चोर है’ नारे के जरिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का अपमान किया, जिसने पार्टी के कई दिग्गजों को निराश किया। गुलाम नबी आजाद ने बताया, “कांग्रेस के चुनाव हारने और भाजपा के लगातार दूसरी बार जीतने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस की एक बैठक में इस्तीफा देते हुए राहुल ने कहा कि पार्टी में वरिष्ठों के प्रतिरोध के कारण उनके लिए काम करना असंभव हो गया था।”
किसी ने नहीं किया राहुल का समर्थन: वरिष्ठ नेता ने आगे बताया, “राहुल ने अपने ‘चौकीदार चोर है’ अभियान का उदाहरण दिया कि किसी ने उनका समर्थन नहीं किया।” आजाद के अनुसार, “मीटिंग में राहुल गांधी ने उन लोगों से हाथ उठाने के लिए कहा, जिन्होंने कभी चुनाव प्रचार के दौरान उनके नारे का इस्तेमाल किया। उस समय मनमोहन सिंह, एके एंटनी, पी चिदंबरम और आजाद जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
उन्होंने कहा, “राहुल ने चौकीदार चोर है कहने वाले हर किसी से हाथ उठाने के लिए कहा। मैं अपनी कुर्सी पर धंस गया था। इतने वरिष्ठ लोग जो मुख्यमंत्री रहे हैं, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव के साथ मंत्री रहे हैं। आप उनसे कैसे उम्मीद करते हैं सार्वजनिक रूप से यह भाषा बोलें?” गुलाम नबी ने कहा कि क्या यह इस्तीफा देने का कारण है?
सभी महत्वपूर्ण फैसले राहुल गांधी लेते हैं: सोनिया गांधी को पांच पेज के इस्तीफे में गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी के 2013 के एक अध्यादेश को सार्वजनिक रूप से फाड़ने को आजाद ने बचकाना व्यवहार बताया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की अपरिपक्वता का एक ज्वलंत उदाहरण है और 2014 में यूपीए सरकार की हार के लिए जिम्मेदार कारणों में से एक। इस्तीफे में उन्होंने आरोप लगाया कि सभी महत्वपूर्ण फैसले राहुल गांधी द्वारा लिए जाते हैं या उनके सुरक्षा गार्ड और पीए। आजाद ने कहा कि मेरे पास सबूत हैं। ऐसा नेता किस तरह का अध्यक्ष बनेगा। कांग्रेस पार्टी में सभी जानते हैं कि वह कैसे हैं।
आजाद ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “सोनिया गांधी जानती थीं कि उनका बेटा क्या कर रहा है, लेकिन वह पूरी तरह से उन पर निर्भर हैं। सभी माएं ऐसी ही होती हैं। सभी मां, मेरी मां, आपकी मां, सभी अपने बच्चों के लिए कमजोर होती हैं।”